JJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट,सिंगर फाजिलपुरिया गुरुग्राम से लड़ेंगे चुनाव

Mona Jha
By Mona Jha

Haryana Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की घड़ी नजदीक आ गई है। इस दौरान सभी राजनीतिक दल धुंआधार रैलियां और जनसभाएं करते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं हर रोज चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है। इस बीच हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए जेजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। हरियाणा की जननायक जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है, इसमें हरियाणा की कुल 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। वहीं बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुकी है।

Read more : Salman Khan से मिलने पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम,कहा-“हम उनके गैंग को मिट्टी में मिला देंगे”

सिंगर फाजिलपुरिया गुरुग्राम से लड़ेंगे चुनाव

वहीं गुरुग्राम से कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया को प्रत्याशी घोषित किया गया है। फाजिलपुरिया बॉलीवुड के स्टार सिंगर हैं। राहुल गुरूग्राम के एक छोटे से गांव फाजिलपुर झाड़सा से निकल कर बड़े पर्दे पर छाए हैं। वे निरंतर जेजेपी में सक्रिय तौर पर राजनीति कर रहे हैं। इसके अलावा नैना चौटाला को हिसार से टिकट दिया गया है। पार्टी की तरफ से सिरसा, हिसार, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

Read more : छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर बड़ा एक्शन, 25लाख के इनामी समेत 18 नक्सली हुए ढेर

5 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जेजेपी की तरफ से गुरुग्राम लोकसभा सीट पर राव इंद्रजीत सिंह के सामने हरियाणाी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर दांव खेला है। ऐसा माना जा रहा है कि गुरुग्राम सीट पर यादव समाज के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए जेजेपी ने फाजिलपुरिया को चुनाव मैदान में उतारा हैं। बात करें गुरुग्राम की तो लोकसभा में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें गुरुग्राम जिले की कुल मिलाकर चार, मेवात की तीन और रेवाड़ी जिले की एक विधानसभा सीट शामिल है, इनमें से तीन सीटों पर बीजेपी और चार सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं एक सीट निर्दलीय के पास है।

Share This Article
Exit mobile version