मंत्री जितिन प्रसाद ने करोडों की लागत से बनने जा रही सड़कों का किया शिलान्यास

Mona Jha
By Mona Jha

Sultanpur News:आज सुल्तानपुर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने सबसे पहले विजेथुआ धाम में दर्शन किया।उसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करने के साथ साथ कई सड़को का लोकार्पण और शिलान्यास किया।दरअसल आज लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद का कादीपुर विधानसभा में आगमन हुआ था।जहां करौंदीकला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए करोड़ो की लागत से बनने कई नई सड़को का शिलान्यास किया।वहीं लोगो सम्बोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि भाजपा निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।हमारी सरकार गुणवत्ता पूर्ण सड़को का निर्माण कर रही है।

Read more : आज पंजाब में होगा “रेल रोको आंदोलन”, प्रभावित होंगे ये ट्रेन रूट

गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया

जिससे गांव- गांव मे अच्छी सड़को का हो रहा है विकास।वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने के कहा कि हमारी सरकार जीरो ट्रलेन्सी पर काम कर रही है।निर्माणधीन सड़को पर काम को समय रहते गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया है।लोक निर्माण विभाग के आधीन जो भी सड़के नई बन रही है उनका काम समय रहते पूर्ण किया जाएगा।और गांव में या जो सड़क बारिश में खराब हुई है उनके मरम्मत का काम भी जल्द पूरा किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version