Jitan Ram Manjhi: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरु कर दी है. बिहार की राजनीतिक सियासत में बड़ी उथल-पुथल देखी जा रही है. एनडीए के घटक दल हिंदुस्तान आवाम पार्टी को सीट बंटवारे में एक सीट मिली है.जो की गया की लोकसभा सीट है. इस सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. एनडीए की तरफ से हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे.शनिवार को परिवार सहित जीतन राम मांझी अयोध्या पहुंचे.
read more: Kejriwal की गिरफ़्तारी का विरोध करने पर प्रदेश सचिव गिरफ्तार,आप नेताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प
जीतन राम मांझी ने रामलला के दर्शन किया
बता दे कि अयोध्या पहुंच कर जीतन राम मांझी ने रामलला के दर्शन किया.इस दौरान उन्होंने कहा खुद को सबसे बड़ा राम भक्त बताया. उन्होंने कहा कि उनका नाम जीतन राम है. 28 मार्च को नामांकन करने की बात कहते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव में लालू यादव के किसी करिश्मे के चलने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर करिश्मा चलेगा तो केवल नरेंद्र भाई मोदी का.
राहुल गांधी पर कसा तंज
पशुपति पारस के अलग होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मांझी ने कहा कि अगर वो (पशुपति पारस) एनडीए में रहते तो बहुत कुछ मिलता. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कंसते हुए कहा कि जब INDIA ब्लॉक बन रहा था, उस समय ही उनको पता था की यह सफल नहीं होगा, क्योंकि सभी प्रधानमंत्री के दावेदार थे.बिहार में इस समय गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी का नाम काफी सुर्खियों में चल रहा है. जीतनराम मांझी ने गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी को आरजेडी से टिकट देने के मुद्दे लालू यादव को तो निशाना बनाया ही, इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि इसके पहले नीतीश ने कविता सिंह को भी टिकट दिया था, जिनके पति की छवि भी अशोक की तरह ही थी.
‘टिकट देने के पीछे उनकी बहुत सारी मंशाएं’
इसी कड़ी में आगे जीतन राम मांझी ने कहा कि शहाबुद्दीन को भी उन्होंने (लालू यादव) टिकट दिया था. इस प्रकार से अभी दिया गया है तो कोई आश्चर्य नहीं है. टिकट देने के पीछे उनकी बहुत सारी मंशाएं हैं. जब कविता सिंह चुनकर आई थीं तो उन्होंने भी पितृपक्ष में शादी कर ली थी. उनके पति भी इसी नेचर के थे. नीतीश कुमार ने कहा था कि तुम शादी करके आओ. हम तुमको टिकट नहीं देंगे, तुम्हारी पत्नी को देंगे. टिकट मिला, चुनाव जीतीं. इसलिए हम केवल उन्हें (लालू) दोष नहीं देंगे.
पीएम मोदी को लेकर क्या बोले जीतन राम मांझी?
उन्होंने कहा,’जब एनडीए में आए तो एनडीए में सिर्फ और सिर्फ मोदीजी की प्रतिष्ठा और प्यार हमारे प्रति है. इसलिए हम आए थे. कंडीशनल उनके साथ समर्थन में रहे. हमने कहा कि जो मर्जी होगी, हम उसी को संतुष्टि से ले लेंगे और उन्होंने ऐसा किया. हमारे बच्चे को एमएलसी बनाया और उसको मंत्री बनाया. पहले एक विभाग था. आज तीन विभाग है. हमको भी ले गए अंतरराष्ट्रीय जगह पर. इस तरह से नरेंद्र मोदीजी ने हमें बहुत सम्मान दिया. इसमें नीतीश कुमारजी ने भी साथ दिया.’
read more: कांग्रेस नेता ने रामायण का पाठ याद दिलाकर Kejriwal से की इस्तीफा देने की मांग