Jio vs Airtel Plan: आज के समय में रिचार्ज कराना भी लोगों के लिए एक अलग खर्चा हो गया है, और कहीं न कहीं एक तरीके से लोगों के लिए एक मुख्य काम भी हो गया है। बिना रिचार्ज के लोगों की जिंदगी अधूरी सी हो गई है। खासकर की तब जब 28 या 30 दिनों का प्लान हो तब और परेशानी होती है। ऐसे में वो लोग जो चाहते हैं कि उन्हें डेली डेटा मिले तो उनके लिए प्रीपेड प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
आपको बता दें कि, इस प्लान से न सिर्फ unlimited data की सुविधा मिलेगी बल्कि OTT subscription, unlimited calling के साथ-साथ और भी बहुत से फायदे मिलेंगे। दरअसल, Jio और airtel दोनों ही 365 दिनों की प्लान की शुरुआत की है। तो आइए जानते हैं दोनों में कौन सा प्लान की सबसे बेस्ट हैं…
Jio का प्लान
Jio के प्लान की बात करें तो इसके 3,999 रुपए के प्लान में 2.5GB डेटा, unlimited calling के साथ 100SMS की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही unlimited 5G और 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV का सब्सक्रिप्शन भी रहेगा। इसके अलावा 50GB का JioAICloud भी रहेगा।
बता दें कि, 3,599 रुपये के प्लान में करीब 2.5GB रोजाना डेटा मिलेगा। इसके साथ ही 2.5GB डेली डेटा, फ्री कॉलिंग, 100 SMS, 5G एक्सेस और 90 दिन का Hotstar Mobile एक्सेस. इसमें भी 50GB क्लाउड स्टोरेज भी रहेगा।
Airtel का पूरा प्लान जानिए…

- वहीं, दूसरी तरफ Airtel का पूरे प्लान की बात करें तो 3,999 रुपए के प्लान में2.5GB डेटा, unlimited calling के साथ-साथ 100 SMS भी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमें 1 साल का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी होता है।
- इसके अलावा 3,599 रुपये का Airtel प्लान में रोजाना 2GB डेटा, unlimited calling के साथ 5GB डाटा मिलेगा और AI Subscription की सुविधा भी होगी।
- इसके साथ ही 2,249 रुपए का Airtel प्लान में 30GB डेटा, unlimited calls, के साथ फ्री hellotunes और Perplexity Pro AI की मेंबरशिप मिलती है
- बताते चलें कि, 1,849 रुपए में प्लान सिर्फ कॉल और SMS Users के लिए 3,600 SMS और AI मेंबरशिप भी मिलता था।
Read more: Google Gemini 2.5 Pro: AI की दुनिया में हलचल! Google ने पेश किया नया Gemini 2.5 Pro…
जानिए कौन सा प्लान है सबसे बेहतर?
अगर आप भारी मात्रा में डेटा इस्तेमाल करते हैं और क्लाउड स्टोरेज की भी जरूरत होती है, तो Jio के ₹3,999 और ₹3,599 वाले प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। इन प्लानों में हाई-स्पीड डेटा के साथ JioAICloud जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं।
वहीं Airtel के पास ज्यादा विकल्प हैं—चाहे आपको OTT सब्सक्रिप्शन चाहिए या केवल कॉलिंग की सुविधा। Airtel का ₹3,999 वाला प्लान खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो OTT कंटेंट और AI सेवाओं का भरपूर इस्तेमाल करते हैं।