बढ़ गए Jio टैरिफ प्लान के दाम,लोगों में आक्रोश…अनंत-राधिका की शादी को लेकर हुए ट्रोल

Mona Jha
By Mona Jha

Mobile Recharges Price Hike:टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने सभी टैरिफ प्लान के दाम में अचानक से बढ़ोत्तरी कर दी है.शुरुआत में कंपनी ने लोगों को फ्री की सुविधा देकर पहले उन्हें जियो प्लान की आदत लगवाई मुफ्त में कॉलिंग और इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करने के लिए अपने ग्राहकों को कई महीनों तक ये सुविधा दी लेकिन आदत लगने के बाद कंपनी ने ऐसी सभी सुविधाओं का चार्ज लेना शुरु कर दिया.इसके बाद कंपनी ने सस्ते और कम कीमत पर अपने ग्राहकों को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई धीरे-धीरे जब देशभर में जियो के यूजर्स बढ़ गए तो कंपनी ने दामों में बढ़ोत्तरी कर दी एक बार फिर से जियो ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ाई है इसको लेकर लोगों में अब नाराजगी देखी जा रही है।

जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है इसका देखादेखी 2 अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने रिचार्ज प्लान की दरों में इजाफा कर दिया है.जियो के बाद वोडाफोन और एयरटेल कंपनियों ने अपने डेली डाटा प्लान और डाटा ऐड ऑन प्लान के दामें में बढ़ोत्तरी की है.इसके बाद अब यूजर्स को अपना सिम एक्टिव रखने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि,देशभर में करीब 46 करोड़ ग्राहक जियो कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं.कंपनी ने अब जब अपने प्लान के दाम में इजाफा कर दिया है तो उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.जियो प्लान की कीमत में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है.नए प्लान 3 जुलाई से लागू हो गए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर बॉयकॉट जियो ट्रेंड करने लगा है.जियो के महंगे प्लान को लेकर लोगों में नाराजगी है लोग अपनी नाराजगी को दिखाते हुए एक बार फिर से बीएसएनएल को याद करने लगे हैं और जियो के सिम को बीएसएनएल में पोर्ट कराने तक की बात कर रहे हैं।

Read more:शादी को पांच महीने ही हुए थे, शहीद Captain Anshuman Singh की पत्नी ने लिया कीर्ति चक्र, हर किसी की आंखे हुई नम

अनंत-राधिका की शादी को लेकर हुए ट्रोल

देश भर में करीब 46 करोड़ ग्राहक जियो कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं.इस बीच रिचार्ज महंगे होने पर बीते दिनों से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है.यूजर्स तरह- तरह की बातें कर रहे है.जियो को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा “मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण किसी को मिला हो या न मिला हो लेकिन शगुन पूरे देश को देना पड़ रहा है” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,”मुफ्त नेट देकर पहले लोगों को आदत लगाई,अब जियो 10 गुना वसूली कर रहा है.टेलीकॉम बाजार में कंपनियों की ये मनमानी लूट नहीं चलने देंगे”।

कुछ यूजर लिख रहे हैं…..अपने बेटे की शादी का बोझ मुकेश अंबानी ने JIO के tarrif बढ़ाके देश की जनता पर डाल दिया है.आज से मैं #JIO का बहिष्कार कर रहा हूं और देश के #BSNL को अपनाने की मुहिम चला रहा हूँ.इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा-ये है अमीरों की ताकत का जलवा टेम्पो भर-भर के चंदा देने के बावजूद जब 400 पार नहीं हुआ तो अब उपभोक्ताओं से वसूल किया जा रहा है…..#BoycottJIO का पोस्ट #facebook पर किया था और पलक झपकते ही उसने पोस्ट को डिलीट कर दिया।”

Read more:NEET UG काउंसलिंग 2024 स्थगित, नई तारीख की घोषणा जल्द

जियो के नए रिचार्ज प्लान

  • 155 रूपए
  • 189 रूपए
  • 209 रूपए
  • 249 रूपए
  • 239 रूपए
  • 299 रुपए
  • 299 रूपए
  • 349 रूपए
  • 349 रूपए
  • 399 रूपए
  • 399 रूपए
  • 449 रूपए
  • 479 रूपए
  • 579 रूपए
  • 719 रूपए
  • 859 रूपए
  • 1559 रूपए
  • 1899 रूपए
  • 2999 रूपए
  • 3599 रूपए

Read more:अग्निवीर सेना के जवान की सिर में गोली लगने से मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कांग्रेस का केंद्र पर निशाना

इस बीच,कांग्रेस ने दूरसंचार क्षेत्र की 3 प्रमुख कंपनियों द्वारा शुल्क दर में बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष किया कि,ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का जनता के लिए उसके मित्रवादी पूंजीवाद का प्रसाद है.हाल में 3 प्रमुख दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो,एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने ढाई साल के अंतराल के बाद शुल्क वृद्धि की घोषणा की…सबसे पहले ये कदम रिलायंस जियो ने उठाया है।

Share This Article
Exit mobile version