Jigra Collection Update’s : पहले दिन से लेकर आज तीसरे दिन भी दर्शकों को नहीं लुभा पाई ‘जिगरा’

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) साल 2024 की प्रमुख फिल्मों में से एक थी फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह था फिल्म की टीम के साथ-साथ आलिया भट्ट ने भी ‘जिगरा’ के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिससे फिल्म की काफी चर्चा हो रही थी वसन बाला के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनीत 11 अक्टूबर को यह एक्शन थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हालांकि, पहले दिन की बॉक्स ऑफिस (Box office) परफॉर्मेंस ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जिगरा’ (Jigra) ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की ये शुरुआती आंकड़े हैं, और आधिकारिक रिपोर्ट के बाद इनमें थोड़ा बदलाव संभव है, लेकिन यह आंकड़ा फिल्म के लिए निराशाजनक साबित हो रहा हैl

प्रशंसकों को काफी उमीदे थी आलिया से

आलिया के प्रशंसकों को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं और वह बेसब्री के साथ इनका इंतजार कर रहे थे। फिल्म का प्रमोशन भी काफी जमकर किया गया था। आलिया पहली बार ‘जिगरा’ में एक्शन अवतार में नजर आई हैं। इन सब के बावजूद फिल्म अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। ‘जिगरा’ को इस सोच के साथ दशहरे से एक दिन पहले रिलीज किया गया था कि इसे वीकेंड और त्यौहार का फायदा मिलेगा, लेकिन इसके परिणाम बिल्कुल उलट रहें।
फिल्म के बजट को देखा जाए तो यह अच्छा कलेक्शन नहीं माना जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जिगरा’ का बजट 80 लाख रुपये बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि कई जगहों पर दर्शकों के अभाव में शोज कैंसिल भी करने पड़े।

Read More: Indian Railway: रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, अब मेदांता जैसे बड़े अस्पतालों में होगा फ्री इलाज

दूसरे दिन के आंकड़ा

फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़ों पर नजर डाले तो पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ा सुधार देखने को मिला। दशहरे की छुट्टी की वजह से दूसरे दिन फिल्म ने 6.55 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, इस कलेक्शन को भी बहुत संतोषजनक नहीं माना जा रहा।

तीसरी दिन का आकड़ा

‘जिगरा’ के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े देखे जाएं तो फिल्म ने अब तक 4.72 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म को वीकेंड का लाभ मिलते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, इसके अब तक के कुल कलेक्शन की बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस से अब तक 15.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। ‘जिगरा’ में आलिया ने फिल्म में वेदांग की बहन का किरदार निभाया है। अभिनेत्री का किरदार अपने भाई को मुश्किलों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि आलिया के किरदार के माता-पिता बचपन में ही गुजर जाते हैं, जिसके बाद से वह अपने भाई के साथ कवच की तरह रहती हैं।

Read More:Baba Siddique: मरीन लाइंस कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होंगे सुपुर्द-ए-खाक, भारी भीड़ के बीच नम आंखों से दी गई विदाई

हाईप के बावजूद कमजोर ओपनिंग

आपको बता दे कि ‘जिगरा’ (Jigra)एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट ने कई खतरनाक एक्शन सीक्वेंस किए हैं ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी, लेकिन फिल्म को पहले दिन उतनी बड़ी ओपनिंग नहीं मिल पाई. कुछ जगहों पर फिल्म के शोज भी कैंसल करने पड़े, जो फिल्म के प्रदर्शन को लेकर एक चिंताजनक संकेत है हालांकि, फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दशहरे की छुट्टियों के कारण ‘जिगरा’ (Jigra) की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती हैl

Read More:Baba Siddique Murder Case : सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दी खुली चुनौती, कहा- 24 घंटे में कर दूंगा नेटवर्क तबाह

फिल्म को अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ और राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसके कारण पहले दिन की कमाई पर असर पड़ा है अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि वीकेंड पर ‘जिगरा’ कितना कारोबार कर पाती है ‘जिगरा’ (Jigra) का निर्देशन वासन बाला ने किया है. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना, शोभिता धूलिपाला और मनोज पाहवा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं फिल्म की कहानी सत्या (Alia Bhatt ) और उसके भाई अंकुर (वेदांग रैना) के इर्द-गिर्द घूमती है सत्या अपने भाई से बेहद प्यार करती है और उसके लिए किसी भी हद तक जा सकती हैl

Share This Article
Exit mobile version