Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. इसी के साथ राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में एनडीए ने राज्य में सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है. रांची स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और आजसू ने मिलकर सीट शेयरिंग का ऐलान किया है. एनडीए के तहत झारखंड में बीजेपी 68, आजसू 10, जेडीयू 2 और लोजपा रामविलास 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
Read More: Bahraich Violence: 5 आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा, पुलिस को मिली बड़ी राहत
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये लोग रहे मौजूद
बताते चले कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बताया कि एनडीए के सभी घटक दल – बीजेपी, आजसू, जेडीयू और लोजपा रामविलास – मिलकर चुनाव लड़ेंगे और एकजुट होकर चुनाव प्रचार भी करेंगे. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी मौजूद रहे.
आजसू के लिए 10 सीटों पर चुनाव
- सिल्ली
- जुगसलाई
- गोमिया
- रामगढ़
- लोहरदगा
- पाकुड़
- ईचागढ़
- मांडू
- डुमरी
- मनोहरपुर
Read More: Delhi के शाहदरा में लगी भीषण आग, घर में एक ही परिवार के 2 लोग जिंदा जले
जेडीयू और लोजपा रामविलास के हिस्से की सीटें
आपको बता दे कि जेडीयू को दो सीटें दी गई हैं, जहां वह जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी. वहीं, एनडीए की सहयोगी लोजपा रामविलास को चतरा सीट दी गई है, जहां वह अपने प्रत्याशी उतारेगी.
बीजेपी 68 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बीजेपी अपने हिस्से में आई 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने संकेत दिया कि बीजेपी अपने कोटे की 68 सीटों में से 1-2 सीटों पर कुछ अलग निर्णय भी ले सकती है. इससे यह स्पष्ट होता है कि सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के घटक दलों के बीच सामंजस्य बना हुआ है और सभी एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.
साथ में चुनाव प्रचार की योजना
एनडीए ने यह भी साफ किया कि बीजेपी, आजसू, जेडीयू और लोजपा रामविलास (Ramvilas) साथ मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि चारों दल एक मंच पर आकर झारखंड में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे और मिलकर चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे.
राज्य की राजनीति में एक नया मोड़
झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) में एनडीए ने अपने घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा कर साफ संकेत दिया है कि वे एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं. एनडीए के इस निर्णय से राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है, जहां सभी घटक दल एक साथ मिलकर बीजेपी की अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे. अब देखना यह है कि आगामी चुनाव में एनडीए किस तरह से अपनी रणनीति को अंजाम देता है और जनता का विश्वास जीतता है.
Read More: Jaipur में RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में बवाल, चाकूबाजी से हुए हमले में 8 स्वयंसेवक जख्मी