Jharkhand: PM मोदी के दौरे से पहले झारखंड में बम विस्फोट, रेलवे ट्रैक पर दहशत का माहौल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Jharkhand: पीएम मोदी के झारखंड (Jharkhand) दौरे से पहले साहिबगंज जिले के ललमटिया फरक्का एमजीआर रेलवे ट्रैक पर एक बम विस्फोट की घटना हुई है. यह विस्फोट मंगलवार की आधी रात को साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के घुट्टू टोला के समीप हुआ. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ग्रामीणों के बीच भारी दहशत का माहौल है.

Read More: भारत के भगोड़े जाकिर नाइक के लिए Pakistan ने बिछाया रेड कॉर्पेट,शहबाज शरीफ के बुलावे पर पहुंचा पड़ोसी मुल्क

रेलवे ट्रैक पर हुआ बम विस्फोट

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एमजीआर रेल लाइन के पोल संख्या 40/1 के पास बम विस्फोट किया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. विस्फोट के कारण रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा, जिससे कई सवाल उठने लगे हैं कि आखिर किस उद्देश्य से यह घटना अंजाम दी गई. साहिबगंज से सटे बिहार के भागलपुर जिले में भी मंगलवार को बम ब्लास्ट की घटना हुई थी, जिसके चलते इलाके में पहले से ही तनाव का माहौल बना हुआ था. इस ताजा घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में और अधिक डर फैल गया है.

ग्रामीणों में दहशत, मालगाड़ी को रोका गया

ग्रामीणों के मुताबिक, यह विस्फोट एमजीआर रेल लाइन के पोल संख्या 40/1 के पास हुआ था. घटना की जानकारी ग्रामीणों को बुधवार की सुबह करीब 4 बजे मिली, जब वे उधर से गुजर रहे थे. इसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने एनटीपीसी के कर्मियों और पुलिस को सूचना दी. इस घटना से पहले, ललमटिया से फरक्का की ओर जाने वाली मालगाड़ी सुबह करीब 6 बजे उस ट्रैक से गुजरने वाली थी, लेकिन विस्फोट की खबर मिलते ही एनटीपीसी के कर्मियों ने मालगाड़ी को पोल संख्या 42/2 के पास रोक दिया.

एनटीपीसी के नाइट गार्ड जितेंद्र साह ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे ड्यूटी के दौरान उन्हें टायर फटने जैसी आवाज सुनाई दी थी, लेकिन सुबह मुंशी द्वारा पटरी पर बम ब्लास्ट की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. घटना स्थल से करीब 10 फीट की दूरी पर तार भी पाया गया है, जिससे जांच की दिशा में नए सुराग मिल सकते हैं. फिलहाल एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.

Read More: Bomb Blast Threat:  रेलवे स्टेशनों के साथ महाकाल मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी

पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची पहुंच चुके हैं और उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी रांची (Ranchi) से हजारीबाग (Hazaribagh) जाएंगे, जहां वे विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत 4000 गांवों का चयन किया गया है, और पीएम मोदी कई एकलव्य विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, “पीएम जनमन कार्यक्रम” का भी शुभारंभ किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी हजारीबाग के मतवारी में आदिवासी समूह के प्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगे. बम विस्फोट की घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

Read More: Govinda के फैंस के लिए राहत की खबर…जल्द मिल सकता है अस्पताल से डिस्चार्ज

Share This Article
Exit mobile version