गाज़ियाबाद में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर लूट, दो नक़ाब पोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

गाजियाबाद संवाददाता- PRAVEEN MISHRA

गाजियाबाद: गाजियाबाद में बदमाशो के हौसले बेहद बुलंद नजर आ रहे हैं और बदमाश लगातार लूट , चोरी और अन्य घटनाओं को बेखौफ तरीके से अंजाम देते नजर आ रहे हैं ।

गाजियाबाद में बदमाशो के हौसलें बुलंद…

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ कालोनी में बदमाशो ने बेहद बेखौफ अंदाज में एक ज्वेलर्स शॉप में लूट की घटना क अंजाम दिया है। हथियारों के बल पर ज्वेलर्स और दुकान में मौजूद लोगो को कब्जे में ले लाखो की ज्वेलरी को लूट कर बदमाश मौके से फरार हैं।

लूट की यह पूरी सनसनीखेज घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। गाजियाबाद में बदमाशो के बुलंद हौसलों की तस्वीरो को आप इस सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं ।

करीब 1 मिनट 6 सैकेंड का यह सीसीटीवी फुटेज बदमाशो के बेखौफ अंदाज को बयां करने के लिए काफी है। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश नजर आ रहे जिसमे से एक बदमाश के हाथ में पिस्टल जैसा हथियार नजर आ रहा है ।

मामला सीसीटीवी में हुआ कैद

बदमाश लगातार हथियार दिखा दुकान में मौजूद ज्वेलर्स और उसके दो बच्चो को डराते और धमकाते हुए नजर आ रहे । बदमाश ज्वैलरी शॉप में मौजूद ज्वेलर्स और उसके दो बच्चो को गन प्वाइंट पर लेकर शॉप में रखे लाखों की ज्वैलरी और दुकान में कैश को लूट लेते हैं।

हालांकि घटना के समय ज्वैलरी शॉप में मौजूद पीड़ित ज्वेलर्स रिजवान और उनके दो बच्चो करीब 15 वर्षीय बेटा रेहान, और 12 वर्षीय बेटी लवी के साथ बदमाशो द्वारा की जा रही लूट की घटना का विरोध करते हैं लेकिन बदमाश उनके बच्चो पर हथियार तान देते हैं।

Read more: किशोरी का अपहरण कर किया गैंगरेप…

जेवरात और 30 हजार के करीब कैश लूट…

बेखौफ बदमाशो द्वारा यहां करीब 5 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और 30 हजार के करीब कैश लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाशो की संख्या 2 बताई जा रही है और दुपहिया वाहन से बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे थे और लूट कर फरार हो गए।

सुहाग ज्वेलरी शॉप के संचालक पीड़ित ज्वेलर्स रिजवान के अनुसार बदमाशों ने उन्हें और उनके दोनों बच्चों को गन पॉइंट पर ले लिया और दुकान में रखे सोने और चांदी की ज्वेलरी को अपने बैग में भरने लगा ।

चारों ने लाखो की ज्वैलरी पर हाथ किए साफ

बदमाश जाते समय उनका मोबाइल भी लूटने लगे जिसका विरोध उनके और उनकी बेटी द्वारा किया गया ,हालांकि विरोध होता देख बदमाशों ने उनकी बेटी पर पिस्टल तान दी जिसके बाद ज्वेलर्स ने खुद ही अपने दोनो बच्चों से बदमाशों का विरोध न करने के लिए कहा।

बदमाशों ने दुकान में रखे केश की मांग भी उनसे की ,जिसे उन्होंने बदमाशो को दे दिया और बदमाश वहां रखी करीब 5 लाख की ज्वैलरी और करीब ₹30000 कैश को लूट कर वहां से फरार हो गए ।

घटना के बाद दुकानदार द्वारा दुकान में लगे इमरजेंसी अलार्म को बजाया गया ,जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ किसी अनहोनी की आशंका में दुकान पर इकठ्ठा हुई। और उसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई ।

पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे…

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अब घटना जांच में जुटी है डीसीपी विवेक चंद्र यादव के अनुसार घटना के जल्द खुलासे के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और सर्विलास के माध्यम से घटना का खुलासा कर बदमाशो की गिरफ्तारी की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version