गाजियाबाद संवाददाता – praveen mishra
गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में एक बार फिर महिला को सम्मोहित कर उसकी ज्वेलरी और नगदी लूट ली गई महिला मंगल बाजार में सब्जी खरीद रह थी तभी लुटेरों ने कुसुमाकर भीड़ से अलग ले गए और उसके शरीर के सारे आभूषण लूटकर फरार हो गए।
महिलाओं को सम्मोहित कर इस तरह से लूट की पहली भी जिले में कई घटनाएं हो चुकी हैं गाजियाबाद पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मंगल बाजार में सब्जी खरीदने आई थी…
घटनास्थल पर अपने साथ हुई लूट की जानकारी देती हुई यही इंदिरापुरम निवासी प्रभा मिश्रा यहां मंगल बाजार में सब्जी खरीदने आई थी सब्जी खरीदने खरीदने दो लड़के मिले और वह इन्हें अपनी बातों में उलझा कर कुछ सुना कर भीड़ से करीब 400 मीटर दूर इस हनुमान मंदिर के पास ले गए वहां इन्हें सम्मोहित किया और फिर इनके सोने के दो कड़े कुंडल चयन दो सोने की अंगूठी और 15 सो रुपए कैश बदमाश लेकर फरार हो गए बदहवास अवस्था में बड़ी मुश्किल से महिला अपने घर पहुंची और घरवालों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस पीड़ित के घर पहुंची…
परिवार के लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी पुलिस पीड़ित के घर पहुंची और उसके बाद घटनास्थल पर सीन को दोहराया गया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी घटना की जांच पड़ताल कर रही है हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले लोग कौन थे यह साफ नहीं हो पाया है वह मौके से फरार हो गए हैं जिस तरह से भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक महिला के साथ इस तरह की वारदात हुई उस लोग बेहद नाराज हैं चुके।
Read more: झाँसी के सीपरी बाजार क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में हुई अग्नि दुर्घटना…
गाजियाबाद में पहले भी महिलाओं के साथ इस तरह से सम्मोहित कर उनके आभूषण और उनके साथ लूट की वारदातें हो चुकी हैं अभी तक सम्मोहित कर गाजियाबाद में लूटपाट करने वाले स्कैन तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है पुलिस लगातार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं और जल्दी घटना को खोलने का दावा कर रही है।
गाजियाबाद के अभय खंड इलाके में हुई इस घटना से महिलाओं के अंदर दहशत बनी हुई है क्योंकि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं पुलिस केवल जांच की बात कर रही है।