Jitan Sahni Murder: वीआईपी प्रमुख के पिता की हत्या में खुलासा,पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
जीतन सहनी हत्याकांड में मुख्य आरोपी कासिम अंसारी गिरफ्तार

Mukesh Sahani Father Murder: बिहार के दरभंगा जिले में मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता जीतन सहनी हत्याकांड से प्रदेशभर में हड़कंप मचा हुआ है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (Jitan Sahni) के हत्या मामले में एसएसपी जगुनाथरड्डी जलारड्डी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि घटना के पीछे मोहम्मद काजिम अंसारी और उसके साथी का हाथ है.पुलिस ने मोहम्मद काजिम अंसारी (Mohammad Kazim Ansari) को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Read More: Owaisi ने कांवड़ यात्रा के संदर्भ में UP पुलिस पर साधा निशाना,’नाम बोर्ड’ आदेश को लेकर भड़के

किस तरह हत्या को दिया अंजाम ?

किस तरह हत्या को दिया अंजाम ?

एसएसपी जगुनाथरड्डी जलारड्डी ने विस्तार से बताया कि सोमवार रात को तकरीबन 10:30 से 11 बजे के बीच घर की रेकी की गई. काजिम अंसारी (Mohammad Kazim Ansari) और उसके साथी पीछे के दरवाजे से घर में घुसे और जीतन सहनी से पैसों की मांग की और इस बात को लेकर जीतन सहनी से (Jitan Sahni) कहासुनी भी हुई. पैसों के अलावा कागज मांगे, अलमारी की चाबी मांगी.ये सब ना मिलने पर उन्होंने हथियार से हमला कर दिया. अंसारी ने लाल अलमारी व अन्य कुछ सामानों को उठाकर फरार हो गए. जब पुलिस ने घटना स्थल पर जांच की, वे अंसारी के कपड़ों पर खून के निशान पाए गए.

राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

बताते चले कि इस हत्याकांड ने राजनीति में भी हलचल मचा दी है. बिहार की सियासत में इसकी बहस जोर पकड़ रही है और सरकार विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है. इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और विवादित पक्षों की तलाश जारी है.इस घटना ने समाज में आतंक और भय का माहौल पैदा किया है. लोगों में न्याय की मांग और बदले की भावना तेजी से बढ़ रही है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा बढ़ाई है ताकि ऐसी घटनाएं फिर से न हों.

Read More: भारतीय क्रिकेटरों के शानदार प्रदर्शन ने ICC रैंकिंग में किया धमाल,Shubman Gill-सुंदर-शिवम का दिखा जलवा

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

आपको बता दे कि जीतन सहनी (Jitan Sahni) हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजीम अंसारी (Mohammad Kazim Ansari) (40) सुपौल बाजार के अफजला टोला में रहता हैं. काजीम अंसारी का पहले कपड़ा का दुकान थी, लेकिन पैसे की कमी के कारण उसे काफी समय से बंद कर दिया गया है. वो फिलहाल बेरोजगार हैं. जीतन सहनी से वे तीन किश्तों में डेढ़ लाख का लोन लेकर 4% मासिक ब्याज दर पर उनकी जमीन गिरवी में रखी थी.

पुलिस पूछताछ में काजीम अंसारी (Mohammad Kazim Ansari) ने बताया कि उन्हें पैसा वापस करने में समर्थ नहीं हो रहा था. इसके बाद, 12 जुलाई 2024 को काजिम अंसारी और उनके साथी मोहम्मद सितारे जीतन सहनी (Jitan Sahni) से मिलकर ब्याज की रकम में कमी करके उधार का हिसाब करने और जमीन वापस करने के लिए बातचीत की थी. इस बारे में मोहम्मद सितारे और मृतक के भतीजे प्रमोद सहनी ने भी बयान दिया है.

Read More: Dushyant Chautala ने किया कांग्रेस-BJP पर हमला, कहा- JJP पूरी ताकत से उतरेगी मैदान में”

Share This Article
Exit mobile version