JEE Mains सेशन-2 के परिणाम जारी,56 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर किया हासिल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
jee mains result out

JEE Mains Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 के अप्रैल में आयोजित सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीते दिन इसके नतीजे घोषित किए गए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल सत्र के लिए पंजीकृत 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों में सम्मिलित हुए 10 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के स्कोर और रैंक कार्ड डाउनलोड के लिए लिंक भी परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव कर दिया है.

Read More: JDU युवा नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित लोगों ने पटना-गया मार्ग किया जाम

JEE Mains 2024 में कुल 9.24 कैंडिडेट शामिल हुए

नतीजे देखने के लिए जेईई मेन में शामिल परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपना नतीजा चेक कर सकते हैं. बता दे कि, जेईई मेन 2024 में कुल 9.24 कैंडिडेट शामिल हुए थे. जबकि जेईई मेन 2023 में 8.2 कैंडिडेट शामिल हुए थे.इस साल 56 कैंडिडेट्स को परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर मिला है. पिछले साल की बात करें,तो 13 कैंडिडेट्स ने ही 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था. जिनमें से दो लड़कियां -कर्नाटक से सानवी जैन और दिल्ली से शायना सिन्हा हैं. बाकी पुरुष उम्मीदवार हैं. पिछले साल सिर्फ एक लड़की ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था. वह कर्नाटक की रिधि कमलेश कुमार थीं.

कितना रहा कटऑफ ?

आपको बता दे कि, इस बार सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, जेईई (एडवांस्ड) के लिए कटऑफ 93.23 है. यह साल 023 में 90.77 और 2022 में 88.4 था. 2021 में जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ 87.9 और 2020 और 2019 में क्रमश: 90.3 और 89.7 था.

Read More: ‘दुबला पतला-जरूर हूं, लेकिन काम कराके छोडूंगा’सुर्खियों में शिवराज सिंह का भाषण

किस राज्य से सबसे ज्यादा टॉपर

तेलंगाना से सबसे अधिक 15 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इसके बाद महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान हैं. प्रत्येक राज्य से 3-3 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. दिल्ली और हरियाणा से 2-2, और तमिलनाडु व कर्नाटक से 1-1 कैंडिडेट्स के 100 पर्सेंटाइल स्कोर हैं. जेईई मेन के जनवरी 2024 सेशन में 23 कैंडिडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था. उत्तर प्रदेश के सिर्फ एक स्टूडेंट हिमांशू यादव (रोल नंबर 240310073377) को 100 पर्सेटाइल प्राप्त हुआ है.

देखें टॉपर्स की सूची

  • गजारे नीलकृष्ण निर्मलकुमार (महाराष्ट्र)
  • दक्षेश संजय मिश्रा (महाराष्ट्र)
  • आरव भट्ट (हरियाणा)
  • आदित्य कुमार (राजस्थान)
  • हुंडेकर विदित (तेलंगाना)
  • मुथावरपु अनूप (तेलंगाना)
  • वेंकट साई तेजा मदिनेनी (तेलंगाना)
  • चिंटू सतीश कुमार (आंध्र प्रदेश)
  • रेड्डी अनिल (तेलंगाना)
  • आर्यन प्रकाश (महाराष्ट्र)
  • मुकुंठ प्रतीश एस (तमिलनाडु)
  • रोहन साई पब्बा (तेलंगाना)
  • श्रीयश मोहन कल्लूरी (तेलंगाना)
  • केसम चन्ना बसव रेड्डी (तेलंगाना)
  • मुरीकिनाती साई दिव्य तेजा रेड्डी (तेलंगाना)
  • मुहम्मद सुफियान (महाराष्ट्र)
  • शेख सूरज (आंध्र प्रदेश)
  • माकिनेनी जिष्णु साई (आंध्र प्रदेश)
  • ऋषि शेखर शुक्ल (तेलंगाना)
  • थोटामसेट्टी निकिलेश (आंध्र प्रदेश)
  • अन्नारेड्डी वेंकट तनीष रेड्डी (आंध्र प्रदेश)
  • हिमांशु थालोर (राजस्थान)
  • थोटा साई कार्तिक (आंध्र प्रदेश)
  • तव्वा दिनेश रेड्डी (तेलंगाना)
  • रचित अग्रवाल (पंजाब)
  • वेदांत सैनी (चंडीगढ़)
  • अक्षत चपलोत (राजस्थान)
  • पारेख विक्रमभाई (गुजरात)
  • शिवांश नायर (हरियाणा)
  • प्रियांश प्रांजल (झारखंड)
  • प्रणवानन्द सजी
  • हिमांशु यादव (उत्तर प्रदेश)
  • प्रथम कुमार (बिहार)
  • सानवी जैन (कर्नाटक)
  • गंगा श्रेयस (तेलंगाना)
  • मुरासानी साई यशवन्त रेड्डी (आंध्र प्रदेश)
  • शायना सिन्हा (दिल्ली)
  • माधव बंसल (दिल्ली)
  • पॉलिसेट्टी रितेश बालाजी (तेलंगाना)
  • विशारद श्रीवास्तव (महाराष्ट्र)
  • साइनावनीत मुकुंद (कर्नाटक)
  • तान्या झा (दिल्ली)
  • थमतम जयदेव रेड्डी (तेलंगाना)
  • कनानी हर्षल भरतभाई (गुजरात)
  • यशनील रावत (राजस्थान)
  • ईशान गुप्ता (राजस्थान)
  • अमोघ अग्रवाल (कर्नाटक)
  • इप्सित मित्तल (दिल्ली)
  • मावुरु जसविथ (तेलंगाना)
  • भावेश रामकृष्णन कार्तिक (दिल्ली)
  • पाटिल प्रणव प्रमोद (महाराष्ट्र)
  • डोरिसाला श्रीनिवास रेड्डी (तेलंगाना)
  • अर्चित राहुल पाटिल (महाराष्ट्र)
  • अर्श गुप्ता (दिल्ली)
  • श्रीराम (तमिलनाडु)
  • आदेशवीर सिंह (पंजाब)

    Read More: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रनों से दी करारी शिकस्त,मिलर ने खेली तूफानी पारी

    Share This Article
    Exit mobile version