JEE Advanced के नतीजे जारी,वेद लाहोटी ने 355 अंक लाकर किया टॉप, इस तरह चेक करें रिजल्ट..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

JEE Advanced 2024 Result: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मद्रास ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है. नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया गया है. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजों को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.

Read More: स्कूल के प्रिंसिपल ने किया रेप, Video वायरल होने पर छात्रा ने जान देने की कोशिश..

फाइनल आंसर-की भी रिलीज

जहां मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट में लड़कियां हावी रहती हैं, वहीं जेईई एडवांस्ड में मामला उल्टा है. आपको बता दे कि वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक पाकर टॉप किया है. वेद आईआईटी दिल्ली जोन से हैं. अगर फीमेल टॉपर की बात करें तो आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 332 अंकों के साथ टॉप किया है. रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर-की भी रिलीज कर दी गई है. स्कोरकार्ड की पीडीएफ कुछ समय में उपलब्ध करायी जाएगी.पहले की तुलना में ये संख्या बढ़ रही है.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के टॉपर

  • वेद लाहोटी
  • आदित्य
  • भोगलपल्ली संदेश
  • रिदम केडिया
  • पुत्ती कुशल कुमार
  • राजदीप मिश्रा
  • द्विज धर्मेशकुमार पटेल
  • कोडुरु तेजेश्वर
  • ध्रुविन हेमंत दोशी
  • अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिध्विक सुहास

Read More: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली छावनी में तब्दील,नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर बापू को अर्पित की श्रद्धांजलि

इस तरह चेक करें रिजल्ट

JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां JEE Advanced Result 2024 लिखा हो.
अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.

कब आयोजित हुई थी परीक्षा ?

बता दें कि पिछले साल JEE मेन के कुल 2,50,255 योग्य उम्मीदवारों में से 1,89,487 उम्मीदवारों ने JEE एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से 1,80,372 उम्मीदवार दोनों पेपरों के लिए शामिल हुए थे और कुल 43,769 उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा को पास करने में सफल रहे थे.जेईई एडवांस्ड 2024 26 मई को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था – पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक। पेपर 1में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित पर कुल 51 प्रश्न शामिल थे. छात्रों ने पेपर 2 को पेपर 1 की तुलना में कठिन पाया, जिसमें गणित का एक ‘चुनौतीपूर्ण’ खंड था.

Read More: PM पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी आज रचेंगे इतिहास,मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए सुबह से हलचल तेज

Share This Article
Exit mobile version