JEE Advanced 2025:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर की ओर से आज, 23 अप्रैल 2025 से जेईई एडवांस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी जेईई मेन्स 2025 की परीक्षा में सफल हुए हैं और टॉप 2.5 लाख रैंक होल्डर में शामिल हैं, वे अब जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई है और अभ्यर्थी 2 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Read More:UP Board Result 2025: कब खत्म होगा छात्रों का इंतजार…. देखें ताजा अपडेट
आवेदन के लिए वेबसाइट पर करें क्लिक
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट http://jeeadv.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें, फिर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सफलतापूर्वक फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रति डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।
जेईई एडवांस 2025 की एप्लीकेशन फीस
जेईई एडवांस 2025 के लिए एप्लीकेशन फीस जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹3200 निर्धारित की गई है। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹1600 रखा गया है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है और इसकी अंतिम तिथि 5 मई 2025 निर्धारित की गई है।
Read More:SSC GD 2025:एसएससी जीडी भर्ती के लिए संशोधित रिक्तियों की घोषणा,जाने कितने पदों पर होगा चयन?
जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा डिटेल्स
जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा 26 मई 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगा। यह परीक्षा देश के प्रमुख आईआईटी संस्थानों में बीटेक सहित विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा में शामिल होने के लिए दोनों पेपर – पेपर 1 और पेपर 2 देना अनिवार्य है।