Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी शोर है. चुनाव आयोग के आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की सूची जारी करनी शुरु कर दी है. सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए बैठक करने में लगे हुए है. पार्टियों में मंथनों का दौरा जारी है. इसी बीच नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बिहार की 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
read more: आपसी झगड़े के बाद पांच लोगों को डंपर से कुचलकर उतारा मौत के घाट
4 नए चेहरों को दिया मौका
बताते चले कि जेडीयू ने जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया है उसमें 6 पिछड़ी जाति है और 5 अति पिछड़ी जाति से संबंध रखते है. पार्टी ने 4 नए चेहरों पर इस बार दांव खेला है. जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को मुंगेर, आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर, भागलपुर से अजय मंडल को चुनावी मैदान में उतारा है. चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार में तीन महिला प्रत्याशी है. बता दे कि एनडीए के बीच सीट बंटवारे में जेडीयू को 16 सीटें मिली है.
16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
आज जेडीयू ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार की 16 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. JDU के उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 16 सीटों पर बारी-बारी से उम्मीदवार के नाम की जानकारी दी है. पार्टी के द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2019 के अधिकांश जीते सांसदों को ही मौका दिया गया है.
सिर्फ सीवान से कविता सिंह, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू, गया से विजय मांझी और काराकाट से महाबली सिंह का टिकट कटा है. इनके अलावा JDU ने अन्य सभी सीटों पर अपने पुराने चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. जेडीयू राज्यसभा सांसद संजय झा के अनुसार उनकी पार्टी जेडीयू ने उम्मीदवारों की लिस्ट में सभी समाज के लोगों का ध्यान रखा है. उम्मीदवारों की लिस्ट में अधिकांश समाज का प्रतिनिधित्व नजर आता है.
किसे कहां से मिला टिकट?
जहानाबाद | चंद्रेश्वर चंद्रवंशी |
नालंदा | कौशलेंद्र |
मुंगेर | ललन सिंह |
भागलपुर | अजय कुमार मंडल |
बांका | गिरधारी यादव |
गोपालगंज | डॉ. आलोक सुमन |
झंझारपुर | रामप्रीत मंडल |
कटिहार | दुलालचंद गोस्वामी |
मधेपुरा | दिनेशचंद्र यादव |
पूर्णिया | संतोष कुशवाहा |
सुपौल | दिलेश्वर कामत |
वाल्मीकिनगर | सुनील कुमार |
शिवहर | लवली आनंद |
सीतामढ़ी | देवेश चंद्र ठाकुर |
सिवान | विजयलक्षी |
किशनगंज | मुजाहिद आलम |
read more: Arvind Kejriwal ने ED कस्टडी से भेजा दिल्लीवासियों के लिए आदेश,आतिशी ने पढ़कर सुनाया..