Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमरा ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. बुमरा की गेंजबाजी ने बेन स्टोक्स को बोल्ड किया, वैसे ही उनके टेस्ट करियर में 150 विकेट पूरे हो गए. बुमरा की इस गंदबाजी के खेल जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी रोमांचित कर दिया है. सचिन तेंदुलकर बुमराह की गेंदबाजी के इतने कायल हो गए कि उन्होंने बुमराह को गुजराती में बधाई दी है.
read more: 5 घंटे की मशक्कत के बाद Delhi Police ने CM Kejriwal को सौंपा नोटिस
भारतीय टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
जसप्रीत बुमरा ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन गए है बुमराह. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि रिवर्स स्विंग सबसे खतरनाक हथियार, इसे अनुभवी ही यूज कर सकता है. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के बाद विश्व के दिग्गज क्रिकेटर उनकी इस प्रतिभा से कायल हो गए और उन्हें बधाई दी.
बुमराह ने इन लोगों का तोड़ा रिकार्ड
आपको बता दें कि बुमराह ने टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में मुरलीधरन, हरभजन सिंह और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सकलैन मुश्ताक ने अपने टेस्ट करियर में 150 विकेट 35वें मैच में हासिल किए थे. वहीं, मुरलीधरन ने 150 टेस्ट विकेट 36वें टेस्ट में पूरे कर लिए थे. इसके अलावा हरभजन सिंह ने टेस्ट में 150 विकेट 35वें टेस्ट के दौरान पूरे किए थे.
read more: Gyanvapi मस्जिद को मुस्लिम भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने बताया मंदिर की जगह..