Jaspreet Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के लिए भारतीय टीम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार तैयारी कर रही है। इसी बीच भारतीय गेंदबाजी कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने इतिहास रचते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मेलबर्न में खेले गए ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
Read More: Manu Bhaker का फिर से टूटा दिल! खेल रत्न अवार्ड लिस्ट से नाम गायब, जानिए क्या है पूरा मामला
कुल रेटिंग अंक अब 904 हो गए

जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने गाबा टेस्ट में 94 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे, जिससे उन्हें रेटिंग में 14 अंक का इजाफा हुआ। इस तरह, उनके कुल रेटिंग अंक अब 904 हो गए हैं। यह रेटिंग अंक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं। बुमराह से पहले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के बाद 904 अंक हासिल किए थे। इस मैच में बुमराह ने कुल 21 विकेट झटके, जिससे उनकी गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर उनकी बढ़त अब 48 रेटिंग अंकों तक पहुंच गई है।
बुमराह के बाद रेटिंग में रबाडा और हेजलवुड का दबदबा

बुमराह के बाद दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा (856 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) (852 अंक) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी एक कदम आगे बढ़ते हुए 24वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। इस दौरान, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 822 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन 789 अंक के साथ पांचवे स्थान पर हैं।
रविंद्र जडेजा को 4 स्थानों का नुकसान

इसी बीच, भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 4 स्थानों का नुकसान हुआ है और अब वह 10वें स्थान पर हैं। मिचेल स्टार्क 11वें स्थान पर हैं, जबकि नाथन लायन 7वें, मैट हेनरी 6वें, श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या 8वें और पाकिस्तान के नोवान अली 9वें स्थान पर हैं।
सिडनी बर्न्स का विश्व रिकॉर्ड बरकरार

इतिहास में इंग्लैंड के सिडनी बर्न्स (Sydney Burns) ने सबसे ज्यादा 932 अंक हासिल किए थे, जो अब तक का विश्व रिकॉर्ड है। उनके बाद जॉर्ज लोहमैन 931 अंक के साथ दूसरे और पाकिस्तान के इमरान खान 922 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) 920 अंक के साथ चौथे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा 914 अंक के साथ पांचवे स्थान पर हैं। इस तरह, जसप्रीत बुमराह ने न केवल अपनी गेंदबाजी क्षमता को साबित किया है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अहम स्थान भी हासिल किया है।
Read More: Smriti Mandhana का बल्ला लगातार चल रहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा छठा अर्धशतक