Jammu Terror Attack: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
terrorists in Kishtwar

Jammu Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ तेज हो गई है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जवान घायल हो गए थे, जिनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आगामी चुनावों को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है और अलग-अलग इलाकों में सेना का सर्च ऑपरेशन भी जारी है।

Read more: Byju’s के सामने एक और संकट, 6000 कर्मचारियों को मिला TDS न चुकाने का नोटिस

मुठभेड़ के दौरान ड्रोन से निगरानी जारी

भारतीय सेना ने किश्तवाड़ के चतरू इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया। मुठभेड़ की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे के आसपास हुई थी। सेना ने इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि ऑपरेशन जारी है और इलाकों की निगरानी ड्रोन के जरिए की जा रही है।

Read more: Lucknow Crime: नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में रेलवे कर्मचारी की चलती ट्रेन में पीट-पीटकर हत्या

दो जवानों की शहादत

इस मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों की पहचान नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है। नायब सूबेदार विपन कुमार सुंदरबनी, जम्मू-कश्मीर के निवासी थे, जबकि सिपाही अरविंद सिंह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से थे। भारतीय सेना ने इन वीर जवानों की शहादत की जानकारी साझा करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। इस घटना से पहले सेना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि चार जवान घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Read more: Lakhimpur Kheri: तेज बारिश से बढ़ा शारदा नदी का जलस्तर, बाढ़ में पलटने से बाल-बाल बची रोडवेज बस

डॉ. जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान की निंदा की

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ मुठभेड़ को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान 1947 से ही इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। वे पूर्ण पैमाने पर घुसपैठ, आतंकवाद और अपरंपरागत युद्ध में लगे हुए हैं। लेकिन, लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं और हमारी सरकार इस चुनौती का सामना करने में पूरी तरह सक्षम है। रक्षा मंत्रालय इस पर आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।”

Read more: Maharashtra News: महाराष्ट्र के निकाकेम केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी

उधमपुर में दो आतंकी ढेर

इससे पहले, 11 सितंबर को उधमपुर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए। सुरक्षाबल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

Read more: “मकानों को गिराने की धमकी न दें”बुलडोजर कार्रवाई पर SC की सख्त टिप्पणी,याचिकाकर्ता की मांग पर सरकार से मांगा जवाब

SOG भी अभियान में शामिल

किश्तवाड़ में चल रहे इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की 1 पैरा यूनिट, 22 गढ़वाल राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) शामिल हैं। इस ऑपरेशन में आतंकियों के छिपने के ठिकानों की पहचान कर उन्हें घेरने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर सेना को उकसाने की कोशिश की थी।

Read more: Arvind Kejriwal की बेल पर AAP-BJP में छिड़ी जुबानी जंग!बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कुख्यात अपराधी से की केजरीवाल की तुलना

सीआरपीएफ कैंप पर हमला, सेना का मुंहतोड़ जवाब

आतंकियों ने हाल ही में सीआरपीएफ कैंप पर भी हमला किया था। लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने इस हमले का कड़ा और मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान इलाके में दोनों ओर से गोलियों की आवाज सुनाई दी। घटनास्थल से सामने आई वीडियो में गोलीबारी की स्पष्ट आवाजें सुनी जा सकती हैं। इस घटना की सूचना कांगपोकपी इलाके से मिली थी।

Read more: Aligarh:CM योगी के आदेश को ठेंगा दिखाते आलाधिकारी,बिजली-पानी की समस्या से स्थानीय परेशान

आगामी चुनावों के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्य में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। इस तरह की मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सेना के जवान पूरी ताकत से आतंकियों को ठिकाने लगाने में जुटे हैं।

Read more: Lucknow: CM योगी ने सुनाया डॉक्टरों को अपना अनुभव,हाथ में दर्द के इलाज के लिए जब डॉक्टर ने ली केवल सेल्फी…

सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी

किश्तवाड़ में जारी मुठभेड़ और शहीद जवानों की खबर से देशभर में दुख की लहर है। इस बीच सेना और सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। ड्रोन की मदद से इलाकों की निगरानी की जा रही है ताकि आतंकियों के ठिकानों का सही-सही पता लगाया जा सके। संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाई गई है और सुरक्षाबलों का दावा है कि किसी भी कीमत पर आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Read more: आज का राशिफल: 14 Septmber-2024 aaj-ka-rashifal- 14-09-2024

Share This Article
Exit mobile version