Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी, अब्दुल्ला परिवार से अखिलेश यादव ने की मुलाकात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
जम्मू-कश्मीर

Jammu Kashmir CM Oath Ceremony: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आज नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा. इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत इंडिया (INDIA) गठबंधन के कई प्रमुख नेता शिरकत करेंगे.

Read More: Pakistan: लाहौर में छात्रा से कथित रेप के विरोध में भड़का छात्र आंदोलन, पंजाब के कई शहरों में किया विरोध प्रदर्शन

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

शपथ ग्रहण समारोह से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस कार्यक्रम को इंडिया गठबंधन की एकजुटता का प्रतीक बताया है. अखिलेश यादव मंगलवार को ही श्रीनगर पहुंच गए थे और अब्दुल्ला परिवार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की. अखिलेश यादव ने तस्वीरों के साथ लिखा, “एकता ही ‘इंडिया’ है!” इन तस्वीरों में वह उमर अब्दुल्ला और उनके पिता, फारुख अब्दुल्ला के साथ दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और अन्य दलों के इंडिया गठबंधन के नेताओं से भी मुलाकात की, जो उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने श्रीनगर पहुंचे हैं.

INDIA गठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के अलावा डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और CPI नेता डी राजा भी मौजूद रहेंगे. ये सभी नेता उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने के लिए श्रीनगर पहुंच चुके हैं.अखिलेश यादव ने श्रीनगर की अपनी यात्रा के दौरान एक और तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “लिखने जा रहा नयी तकदीर है, ये कश्मीर है!” इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

Read More: Bigg Boss 18: राशन टास्क में जेल और एलिमिनेशन के बीच फंसे घरवाले, अविनाश की घर से विदाई ने मचाई हलचल

कांग्रेस का बड़ा फैसला: बाहर से समर्थन

कांग्रेस का बड़ा फैसला: बाहर से समर्थन

उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस के शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और सुखबीर सिंह बादल जैसे कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. हालांकि, कांग्रेस ने उमर अब्दुल्ला की सरकार में शामिल होने के बजाय बाहर से समर्थन देने का निर्णय लिया है. यह फैसला जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के बाद आया है, जो आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति पर असर डाल सकता है.

सपा की चुनावी असफलता और आगे की रणनीति

सपा की चुनावी असफलता और आगे की रणनीति

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, खासकर उन क्षेत्रों में जहां मुस्लिम आबादी अधिक है. हालांकि, इन चुनावों में सपा को कोई खास सफलता नहीं मिली। सपा उम्मीदवारों की अधिकांश सीटों पर जमानत जब्त हो गई, और कई सीटों पर सपा प्रत्याशियों को 500 से भी कम वोट मिले. यूपी में शानदार प्रदर्शन करने वाली सपा के लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में यह एक बड़ा झटका था. इस असफलता के बावजूद, अखिलेश यादव का उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शामिल होना सपा और इंडिया गठबंधन की एकजुटता को दर्शाता है. इससे आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर की राजनीति में समाजवादी पार्टी की भूमिका को लेकर नई उम्मीदें जुड़ रही है.

Read More: Chennai में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में जलभराव, ट्रेन और उड़ान सेवाएं रद्द

राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावनाएं

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के मुख्यमंत्री पद की शपथ के साथ जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को खास बना दिया है. उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावनाएं हैं, वहीं कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों का समर्थन भी उनके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

Read More: मुंबई पुलिस ने Baba Siddique हत्याकांड के बाद सुरक्षा बढ़ाई, सलमान खान के करीबियों पर नजर

Share This Article
Exit mobile version