Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सीमा क्षेत्र का दौरा किया। उपराज्यपाल ने पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलाबारी से हुए नुकसान का आंकलन किया। आम लोगों से मिलने के बाद उपराज्यपाल सेना के जवानों से भी मिले।जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं, इस बीच लगातार उन सीमावर्ती इलाकों के भी हालात का जायजा लिया जा रहा जहां पाकिस्तान की गोलीबारी से आम लोगों को नुकसान पहुंचा है।
कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर का उपराज्यपाल ने किया दौरा

इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सीमा क्षेत्र का दौरा किया। उपराज्यपाल ने पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलाबारी से हुए नुकसान का आंकलन किया, स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और सरकार की ओर से मिल रही मदद के बारे में जानकारी ली।
Read more :Jyoti Malhotra : पहले पहलगाम, फिर पाकिस्तान… क्या ज्योति ने आतंकियों के लिए काम किया?
प्रशासन को तत्काल सहायता का दिया आदेश
इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि,प्रशासन ने आकलन कर लिया है और तत्काल सहायता प्रदान की गई है। कुछ लोगों को पुनर्वासित किया जाना बाकी है।उन्होंने कहा,मंडलायुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों से एक व्यापक योजना तैयार करने को कहा है।आम लोगों से मिलने के बाद उपराज्यपाल सेना के जवानों से भी मिले। उन्होने जवानों की वीरता, पराक्रम और मां भारती के प्रति समर्पण को नमन किया। उपराज्यपाल ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी देखी है।
Read more :ISRO के 101वें मिशन का काउंट डाउन शुरू;जानिए,उद्देश्य और महत्व 18 मई को भरेगा उड़ान
भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी की सराहना की

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा,पूरी दुनिया ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी देखी है और फिर वे (पाकिस्तान) पूरी दुनिया में गिड़गिड़ाने लगे हम कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहे हैं।हम शांति से रहना चाहते हैं।आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और कुछ ही दिनों में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना चाहते हैं।हम विकसित भारत का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन हमारा पड़ोसी कर्ज के बल पर मानवता को नष्ट करने पर तुला हुआ है।
Read more :Kamayani Express: कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से अफरा-तफरी, एक घंटे तक चली तलाशी..
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बढ़ाया जवानों का हौसला
उपराज्यपाल ने कहा,मुझे लगता है भारतीय सेना के दिए गए जवाब से उन्हें सबक मिला होगा।पाकिस्तान में ऐसा कुछ भी नहीं है जो भारतीय सेना की पहुंच से बाहर हो मैं फिर से आपकी वीरता, पराक्रम और मां भारती के प्रति समर्पण को नमन करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जब भी ऐसा संकट आए तो देश को पता चले कि हमारा देश आप जैसे वीरों के सुरक्षित हाथों में है।मुझे विश्वास है हमारे जवान दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का डटकर सामना करेंगे।जय हिन्द!जय हिन्द की सेना!