Jammu Kashmir Encounter: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि सुरक्षा बलों को आशंका है कि और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं. इस घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू किया था.

Read More: Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 30 नक्सली ढेर…28 के शव बरामद

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

बताते चले कि सुरक्षा बलों को आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि का पता चलते ही उन्होंने कुपवाड़ा में घेराबंदी कर दी. इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. फिलहाल इलाके की तलाशी जारी है, और यह माना जा रहा है कि अन्य आतंकी भी छिपे हो सकते हैं. इस क्षेत्र में सेना और पुलिस का संयुक्त अभियान बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सीमावर्ती इलाका आतंकियों के घुसपैठ का प्रमुख रास्ता माना जाता है.

किश्तवाड़ में भी मुठभेड़

आपको बता दे कि इसी दिन जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ जिले के चटरू गांव में भी आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई. यहां भी खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था. यह घटना उस समय हुई जब आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली और तुरंत कार्रवाई की गई.

बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के जवान घायल

कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को ही नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब सिख रेजिमेंट के जवान एलओसी पर गश्त कर रहे थे. घायल जवानों को ड्रगमुल्ला स्थित सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Read More: Haryana में चुनावी दंगल की शुरुआत, झज्जर में मनु भाकर ने किया मतदान…कृष्णपाल गुर्जर ने किया बड़ा दावा..

विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए, जिसमें हिंसा या खून-खराबे की कोई घटना नहीं हुई. चुनाव के दौरान सीमा पार से किसी भी तरह की घुसपैठ या हमले को रोकने के लिए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी. इस सुरक्षा व्यवस्था के चलते चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई.

हाल ही में हुई कई मुठभेड़ें

कठुआ (Kathua) जिले में 28 सितंबर 2024 को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए थे. अगले दिन सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. इसके अलावा, कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में भी 28 सितंबर को एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में सेना के चार जवान और कुलगाम के एएसपी घायल हुए थे. जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, और सुरक्षाबल सक्रिय रूप से आतंकवाद का मुकाबला कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में हुई घटनाओं ने यह साबित किया है कि सुरक्षाबल आतंकवादियों की घुसपैठ और उनके हमलों को विफल करने में पूरी तरह सक्षम हैं.

Read More: Amethi Murder Case: 4 लोगों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा ने पुलिस की पिस्टल छीन किया हमला

Share This Article
Exit mobile version