Jammu Kashmir Election Result: कांग्रेस-NC  गठबंधन को बहुमत के संकेत, बीजेपी पीछे,दोपहर तक साफ हो जाएगी तस्वीर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
congress in jammu

Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के गठबंधन को रुझानों में बहुमत मिलने के संकेत मिल चुके हैं. सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस-एनसी गठबंधन 46 सीटों पर आगे चल रहा था, जबकि बीजेपी 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. यह चुनाव 2019 में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) को अपनी पहली निर्वाचित सरकार मिलने जा रही है.

Read More: Maldives-India: राष्ट्रपति मुर्मू ने मोहम्मद मुइज्जू का गर्मजोशी से किया स्वागत, भारत-मालदीव के संबंधों पर हुई चर्चा

रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन आगे

बताते चले कि रुझानों के अनुसार, जम्मू संभाग में बीजेपी 23, कांग्रेस 13 और अन्य 6 सीटों पर आगे है, जबकि पीडीपी यहां एक भी सीट पर बढ़त नहीं बना पाई है. वहीं कश्मीर संभाग में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त हासिल की है और 30 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 6 और पीडीपी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अन्य पार्टियां कश्मीर में 12 सीटों पर आगे हैं. निर्वाचन आयोग (Election Commission) के अनुसार, 9:30 बजे तक बीजेपी 10, जेकेएन 5, कांग्रेस 1 और अन्य 1 सीट पर आगे थी.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरु

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना आज सुबह शुरू हुई. यह मतगणना 2019 में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से प्रदेश की राजनीतिक यात्रा का अंतिम चरण है. सुबह 8 बजे से 20 जिलों में 28 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू की गई. चुनाव अधिकारी ने कहा कि दोपहर तक नतीजों की तस्वीर साफ हो सकती है. मतगणना के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें हर मतगणना केंद्र के 100 मीटर के भीतर जांच चौकियां स्थापित की गई हैं. सभी स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे ईवीएम (EVMs) पर निगरानी रखी जा सके.

Read More: Israel-Hezbollah:गाजा संघर्ष की वर्षगांठ पर हिजबुल्लाह का हमला, मध्य इजरायल और बेरूत में बढ़ता तनाव

प्रमुख राजनीतिक दलों की टक्कर

आपको बता दे कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्य पार्टियों के रूप में इस चुनाव में मुकाबला कर रही हैं. यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जम्मू-कश्मीर को 2019 में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था. मतगणना के पहले चरण में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है. इसके 30 मिनट बाद ईवीएम की गिनती शुरू की जाएगी. जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. पोले ने कहा कि प्रत्येक मतगणना की सटीक जानकारी तुरंत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

अंतिम नतीजों की इंतजार

चुनावी परिणामों के आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की सत्ता किस पार्टी के हाथ में जाएगी. कांग्रेस-एनसी गठबंधन को फिलहाल बहुमत मिलने के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन बीजेपी भी मजबूती से चुनावी मैदान में है.

Read More: UP Bypolls 2024: यूपी उपचुनाव की तैयारी शुरु, BJP ने तेज की रणनीति, उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी

Share This Article
Exit mobile version