Jammu Kashmir Election:नेशनल कांफ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की,यहां देखें किसे कहां से मैदान में उतारा

Mona Jha
By Mona Jha

Jammu Kashmir Election:वहीं दूसरी तरफ नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने सोमवार को 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरण में होंगे और नेकां ने पहले चरण के लिए 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सूची को मंजूरी दी है।

पार्टी ने अनंतनाग से पूर्व सांसद न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी को पंपोर से और पूर्व विधायक मोहम्मद खलील बांद को पुलवामा से उम्मीदवार बनाया है। नेकां ने राजपोरा से गुलाम मोहि-उद-दीन मीर, जैनपोरा से शौकत हुसैन गनी, शोपियां से शेख मोहम्मद रफी और डीएच पोरा से पूर्व मंत्री सकीना इट्टू को उम्मीदवार बनाया है।

Read more : पूर्व केंद्रीय मंत्री Yashwant Sinha की नई पार्टी का गठन, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक मोड़

एनसी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

  • सेवानिवृत्त जस्टिस हुसैन मसूदी – पंपोर
  • मोहम्मद खलील बंद – पुलवामा
  • मोहि-उद-दीन मीर – राजपोरा
  • शौकत हुसैन गनी – ज़ैनपोरा
  • शेख मोहम्मद रफी – शोपियां
  • सकीना इट्टू – डी.एच. पोरा
  • पीरजादा फिरोज अहमद – देवसर
  • चौधरी ज़फ़र अहमद – लारनू
  • अब्दुल मजीद लारमी – अनंतनाग पश्चिम
  • डॉ. बशीर अहमद वीरी – बिजबेहरा
  • रेयाज़ अहमद खान – अनंतनाग पूर्व
  • अल्ताफ अहमद कालू – पहलगाम
  • मेहबूब इकबाल – भद्रवाह
  • खालिद नजीब सोहरवर्दी – डोडा
  • अर्जुन सिंह राजू – रामबन
  • सज्जाद शाहीन – बनिहाल
  • सज्जाद किचलू – किश्तवाड़
  • पूजा थोकुर पैडेर नागसानी

Read more : ‘माफी नहीं मांगी.. तो उनके सार्वजनिक बहिष्कार का आह्वान…’ संयुक्त किसान मोर्चा ने Kangana Ranaut को दी नसीहत

कांग्रेस, एनसी ने किया गठबंधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर मतभेदों को दूर करने के लिए सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के शीर्ष नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया था। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और प्रदेश प्रभारी भरत सिंह सोलंकी यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के आवास पहुंचे थे।

Read more : Shivaji Maharaj की प्रतिमा ढहने की नौसेना करेगी जांच; मरम्मत के लिए रवाना हुई टीम; ठेकेदार के खिलाफ FIR

Jammu-Kashmir में 10 साल बाद चुनाव

इससे पहले आखिरी बार 2014 में जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव हुए थे. तब BJP और PDP ने गठबंधन करके सरकार बनाई थी. 2018 में गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई थी. इसके बाद राज्य में 6 महीने तक राज्यपाल शासन लगा रहा. इसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो गया.इसके बाद 5 अगस्त 2019 को BJP सरकार ने आर्टिकल-370 खत्म करके राज्य को दो केंद्र-शासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख – में बांट दिया. इस तरह जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version