Jammu-Kashmir Election: BJP की नई लिस्ट जारी, 15 में 8 मुस्लिम और 7 हिंदू को मिला टिकट…

Mona Jha
By Mona Jha
Jammu-Kashmir Election
Jammu-Kashmir Election

Jammu-Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी ने भी सोमवार (26 अगस्त) सुबह पहली लिस्ट जारी की, लेकिन कुछ देर बाद इसे वापस ले लिया गया। जब सुबह में बीजेपी ने 44 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी।हालांकि, महज दो घंटे के भीतर ही इस लिस्ट को वापस ले लिया गया। इसके बाद कहा गया कि लिस्ट में सुधार के साथ इसे फिर से जारी किया जाएगा। फिर करीब आधे घंटे के बाद नई लिस्ट को जारी हुई, जिसमें 15 उम्मीदवारों के नाम हैं।

पहले जो लिस्ट जारी हुई थी, उसमें तीन चरणों के लिए 44 प्रत्याशियों के नाम थे। वहीं इस नई लिस्ट में सिर्फ पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम हैं।जिसमें आठ मुस्लिम और सात हिंदू प्रत्याशी हैं, जिनमें से एक सीट पर महिला प्रत्याशी को उतारा गया है।

Read more :Ladakh Five New Districts: चुनाव से पहले लद्दाख को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला,बनाए गए 5 नए जिले..

इस वजह से वापस ली पहले जारी की गई सूची

जानकारों की मानें तो कुछ बड़े नेताओं के नाम लिस्ट में गायब होने की वजह से पार्टी ने ये फैसला किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पार्टी दोनों पूर्व डिप्टी सीएम को मौका देगी या नहीं। बता दें कि यह नई लिस्ट पहले चरण के लिए है। जबकि इससे पहले जारी की गई 44 उम्मीदवारों की लिस्ट में तीनों चरणों के प्रत्याशियों के नाम थे।

Read more :Jaipur Road Accident: जयपुर-अजमेर हाइवे पर बड़ा हादसा,तीन वाहन टकराए, 2 लोग जिंदा जले

8 मुस्लिम प्रत्याशियों को BJP ने दिया टिकट

बता दें कि बीजेपी की जिस 15 उम्मीदवारों वाली नई लिस्ट को जारी किया गया है, उसमें 8 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है। जिन सीटों पर ये मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वो ज्यादातर कश्मीर घाटी में मौजूद हैं। इंजीनियर सैयद शौकत मयूर अंद्राबी, अर्शीद भट्ट, जावेद अहमद कादरी, मोम्मद रफीक वानी, अधिवक्ता सैयद वजाहत, सोफी यूसुफ, तारीक कीन और सलीम भट्ट को अलग-अलग सीटों को टिकट दिया गया है।

Read more :Mpox Virus New Variant काफी खतरनाक, मृत्यु दर ज्यादा, समझें इससे जुड़ी जरूरी बातें

इस लिस्ट में 15 में आठ मुस्लिम और सात हिंदू

  • विधानसभा सीट प्रत्‍याशी
  • पंपारे – सैयद शौकत यूर अंद्राबी
  • राजपोरा – अर्शीद भट्ट
  • शोपियां – जावेद अहमद कादरी
  • अनंतनाग पश्चिम – मोहम्मद रफीक वानी
  • अनंतनाग – अधिवक्ता सैयद वजाहत
  • श्रीवाड़ा बिजबेहरा – सोफी यूसुफ
  • शानगुस अनंतनाग पूर्व – वीर सराफ
  • इंदरवल – तारिक कीन
  • किश्तवाड़ – शगुन परिहार
  • पाडेर – नागसेनी – सुनील शर्मा
  • भदरवाह – दलीप सिंह परिहार
  • डोडा – जय सिंह राणा
  • डोडा पश्चिम – शक्ति राज परिहार
  • रामबन – राकेश ठाकुर
  • बनिहाल – सलीम भट्ट
Share This Article
Exit mobile version