J&K Assembly Polls: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और गुरुवार को उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की। जिसे लेकर यह कयास लगाया जा रहे थे कि विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election) में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन कर सकते हैं। इसी दिशा में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने विधासनभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का एलान कर दिया है।
कांग्रेस ने एक्स अकाउंट पर दी गठबंधन की जानकारी
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से गठबंधन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया, शाम तक चरणवार सूची प्रकाशित कर जाएगी। उन्होंने एक्स पर कहा कि आज अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि हमारी बैठक सफल हुई। हमारी योजनाएं सही रास्ते पर चल रही हैं और हमें उम्मीद है कि यह गठबंधन अच्छा चलेगा। सीट बंटवारे पर अभी हमारे बीच विचार चल रहा है। आज शाम तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
बैठक में हुई अहम बातें
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर दौरे पर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, ”यह कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की पहली प्राथमिकता है कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जितनी जल्दी हो सके दोबारा बहाल कराया जाएगा। हम सभी ने उम्मीद की थी यह चुनाव से पहले हो जाएगा। लेकिन, चुनाव की घोषणा हो गई है। यह अगला कदम है। हम उम्मीद करते हैं कि राज्य का दर्जा मिलेगा।”