Jammu and Kashmir: बसंतगढ़ के खानीद में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बसंतगढ़ के खानीद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद से ही तलाशी अभियान चल रहा है। बीते मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों का सामना आतंकियों से हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया था और उनकी तलाश में जुटे हैं। जवान घने जंगलों में हथियार लिए सतर्क खड़े हैं और पूरे इलाके की निगरानी कर रहे हैं। घने जंगलों में चारों ओर पहरा लगाया गया है और जवान पूरी तरह से सुरक्षा कवचों से लैस हैं।

हालांकि, जंगल में मौसम खराब होने के कारण तलाशी अभियान में बाधा उत्पन्न हो रही है। जंगल में बारिश और घनी धुंध के चलते अभियान चलाना मुश्किल हो रहा है। देर शाम तक आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का सर्च एंड डिस्ट्रॉय (साडो) ऑपरेशन जारी था।

Read more: Bangladesh Crisis: नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता

कब्रिस्तान के पास छिपे थे आतंकी

जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से सुरक्षाबल बसंतगढ़ में आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। मंगलवार को सुरक्षाबलों को खनेड़ के भट्टियां इलाके में स्थित कब्रिस्तान के पास चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन शुरू किया।

Read more: UP Encounter: मथुरा में UP STF की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव ढेर

ऑपरेशन की ताज़ा स्थिति

शाम करीब सात बजे दो आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। सूत्रों का दावा है कि कुल चार आतंकी हैं, जो दो समूहों में बंटे हैं। जिस क्षेत्र में ऑपरेशन चल रहा है, वहां धुंध के कारण 25 से 30 फीट से आगे साफ नजर नहीं आ रहा है। ऊधमपुर-रियासी रेंज के डीआइजी मोहम्मद रईस भट्ट ने बताया कि तड़के इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है और अभी ऑपरेशन जारी है।

Read more: Bangladesh: सियासी उथल-पुथलके बीच हिंसा और हत्याओं का दौर जारी, छात्र आंदोलन की आड़ में हो रही हिंसा

हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों की पृष्ठभूमि

डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान घायल हो गया था। इस जवान को डोडा के सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 11 और 12 जून को डोडा में दोहरा आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बाद से सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इसके अलावा पिछले महीने कुलगाम जिले के चिन्नीगाम और मोदरगाम गांवों में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच भी मुठभेड़ हुई थी, जो लगभग तीन घंटे तक चली थी। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आतंकियों को घेरने में सफलता मिली है। पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सुरक्षाबलों ने इलाके को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं।

Read more: Lucknow: आवास विकास की जमीन पर बनी कल्याणी सोसाइटी, करोड़ों की जमीन गवा बैठे अब होश आया…चलाया बुलडोजर

Share This Article
Exit mobile version