Mahoba: हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट पर आगामी 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शिरकत करने महोबा पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्री राम के नारे लगा फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया. कैबिनेट मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का गुणगान करते हुए इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला.
Read More: ठेकेदार नियमों को ताक पर रख कर रहे मनमानी, शराब को MRP से अधिक दामों में बेच रहे
स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना
उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं के बीच हर हर महादेव, राधे-राधे का नारा बुलंद कर जोश भर दिया. उन्होंने कांग्रेस, सपा, बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी पार्टियां तुष्टिकरण की नीति पर काम करती हैं. देश और प्रदेश की जनता को पहले सड़क, बिजली, पानी की समस्या से परेशान होना पड़ता था.आज हमारी बेटियां रात को 12 बजे भी सुरक्षित घर लौट रहीं हैं. यही नहीं हाल ही के दिनों में सीरिया से लौट रहीं नर्सों को ईरान ने अगवा कर लिया था, जिन्हें पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित भारत लाया गया.
पीएम मोदी की उपलब्धियों को गिनाया
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने,वर्ष 2014 से पहले संसद, अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे तमाम धार्मिक स्थलों पर बम फूटे थे, लेकिन आज हमारे देश की तस्वीर ही बदल गई है.पीएम मोदी द्वारा आतंकियों को उनके घर में घुसकर करारा जवाब दिया जा रहा है. इसीलिए आतंकी डर के मारे अपने ठिकानों में छुप गए हैं, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही अयोध्या में पाँच सौ वर्षों बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण सफल हो सका है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ मिशन के तहत सफाई कर्मियों के पैर धोने वाले विश्व के पहले प्रधानमंत्री बनने का गौरव पीएम मोदी हासिल कर चुके हैं.
Read More: MCC उल्लंघन मामले में PM Modi को EC से मिली क्लीनचिट,जानें क्या था मामला ?