Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आने लगे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। देश में सात चरणों में चुनाव हुआ। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को हुआ। वहीं आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को हुई। इस बार के चुनाव में मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए और 25 से ज्यादा दलों वाले गठबंधन इंडिया के बीच है।
इस बीच वाराणसी लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी पीछे हो गए हैं। शुरुआती रुझान में भाजपा के सबसे बड़े चेहरे के पिछड़ने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है।लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा यूपी में 62 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। लेकिन, अभी भाजपा को प्रदेश में बड़े स्तर पर पीछे होना दिख रहा है। इस बीच राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
Read more : मतगणना से एक दिन पहले Mallikarjun Kharge ने ब्यूरोक्रेट्स को लिखी चिट्ठी
‘ये तो ट्रेलर है “
वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे चल रहे हैं। जिसे लेकर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”ये तो ट्रैलर है।” उन्होंने चुनाव आयोग के आंकड़े का एक फोटो भी शेयर किया है। इसमें कांग्रेस के अजय राय पीएम मोदी से 6 हजार 223 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Read more : ‘एक छोटी सी काल कोठरी में अरविंद केजरीवाल जहां कूलर तक तक नहीं’Atishi का बड़ा आरोप
“काशी भी हम लोग जीतेंगे..”
वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय ने कहा, “मैंने कल भी बताया था कि एग्जिट पोल मनगढ़ंत है, लोगों को गुमराह करने और मानसिक दबाव बनाने के लिए दिखाया गया था। हम जमीनी हकीकत से जुड़े हुए हैं, मैंने कहा था कि INDIA गठबंधन नतीजे देगा और नतीजा सबके सामने आ रहा है। देश में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है…काशी भी हम लोग जीतेंगे..”
Read more : ‘विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जा रहा’मतगणना से पहले Akhilesh Yadav का बड़ा दावा
आगे निकले पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी चौथे राउंड के वोटों के साथ आगे निकल गए हैं। चौथे राउंड के वोटों की गिनती में पीएम नरेंद्र मोदी 28,719 वोट हासिल कर पाने में कामयाब हो गए। वहीं, कांग्रेस के अजय राय 28,283 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस प्रकार 436 वोटों से पीएम मोदी आगे हो गए हैं। बसपा के अतहर जमाल लारी 3400 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
Read more : अंतिम चरण…कन्याकुमारी में PM मोदी का प्रण,खत्म हुआ चुनाव प्रचार, शुरु हुई साधना
“आज भाजपा परचम लहराएगा “
इस बीच दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, “कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की ये आवाज थी कि ये दिल मांगे मोर और एक बार फिर से मोदी सरकार। ये सत्य होने जा रहा है…पीएम मोदी ने जनता के विश्वास पर चुनाव लड़ा है और विपक्ष ने पाकिस्तानी मंत्री के विश्वास पर चुनाव लड़ा है, पीएम मोदी ने जन नीतियों के बल पर चुनाव लड़ा और राहुल गांधी ने अपने अहंकार पर चुनाव लड़ा है। आज भाजपा परचम लहराएगा और विपक्ष के खेमे में सन्नाटा छा जाएगा।