Jairam Ramesh : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को देश की आर्थिक स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि “लोगों की बचत घट रही है, जबकि कर्ज बढ़ रहा है”। CareEdge रेटिंग्स की नया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की घरेलू बचत में लगातार तीसरे वर्ष गिरावट जारी रही है, जो वित्त वर्ष 2024 में सकल घरेलू उत्पाद का 18.1 प्रतिशत रह गई है, रमेश ने आरोप लगाया है कि “यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार द्वारा वादा किए गए अच्छे दिनों के बजाय कर्ज के दिन आ गए हैं।”
Read More : Emergency Landing: 36 घंटे में 3 फ्लाइट्स ने लिया यू-टर्न, एक की इमरजेंसी लैंडिंग! जानें पूरा मामला
लोगों की बचत घट रही
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सकल घरेलू बचत 2015 में 32.2 प्रतिशत से घटकर 2024 में सकल घरेलू उत्पाद का 30.7 प्रतिशत रह गई है। कांग्रेस नेता ने कहा, “देश में लोगों की बचत घट रही है साथ ही कर्ज बढ़ रहा है! इसका साफ मतलब है कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ लोगों की आय घट रही है। नतीजतन, लोग या तो अपनी बचत निकाल रहे हैं या कर्ज लेकर गुजारा करने को मजबूर हो रहे हैं।”
अच्छे दिनों की जगह कर्ज के दिन आ गए
कांग्रेस नेता ने कहा, “सबसे बड़ी बात यह है कि भारत के आम आदमी की आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है, लेकिन मोदी सरकार पूरी तरह से उदासीन है… यह साफ है कि मोदी सरकार द्वारा वादा किए गए अच्छे दिनों की जगह कर्ज के दिन आ गए हैं।” रमेश ने पहले भी देश की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई थी, जब उन्होंने अर्थव्यवस्था के लिए तीन बड़े खतरों – वास्तविक आय में ठहराव, कर्ज पर आधारित उपभोग की वृद्धि और बढ़ती असमानता – की चेतावनी दी थी।
Read More : Mahua Moitra: पहलगाम हमला को लेकर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र पर किया कड़ा प्रहार