Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति घोटाले मामले में तिबाड़ जेल में बंद है. देश में इस समय 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है,ऐसे में सीएम केजरीवाल का जेल में बंद होना विपक्षी गठबंधन के लिए काफी बड़ा नुकसान है. हालांकि सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद से ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए लोगों से मिल रही हैं इस बीच जेल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद आज केजरीवाल की पत्नी और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सीएम केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल पहुंची.
Read More: भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y18e,मिलेगा 13MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी
‘दिल्ली में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए’
आज सीएम केजरीवाल से मुलाकत करने के बाद आतिशी ने बताया कि उन्हें सीएम ने कहा है कि गर्मी के दिनों में दिल्ली में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. सभी को दवाई मिलती रहनी चाहिए. सीएम केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को जल्द ही 1000 रुपये प्रति माह देंगे. आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने एक्स पर लिखा, ”अरविंद केजरीवाल को जेल में भी अपनी नहीं बल्कि 2 करोड़ दिल्लीवासियों की चिंता है. आज जेल में मुलाक़ात के दौरान पूरे समय उन्होंने दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली, गर्मियों में दिल्ली में पानी की कमी न हो उसके इंतज़ाम करने के निर्देश दिए.”
माताओं-बहनों-बेटियों के लिए दिया संदेश
उन्होंने आगे लिखा, मुख्यमंत्री ने दिल्ली की अपनी माताओं-बहनों-बेटियों के लिए भी संदेश भेजा है कि, वो जल्द बाहर आएंगे और दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 देने का जो वादा किया है, वो ज़रूर पूरा करेंगे.दिल्ली में महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये देने का ऐलान 2024-25 के बजट में वित्त मंत्री आतिशी ने किया था. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. सीएम सात मई तक न्यायिक हिरासत में हैं. मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सीएम केजरीवाल से जेल में मुलाकात करेंगे. यह उनकी जेल में दूसरी मुलाकात होगी.
Read More: UP में लव जिहाद का एक और मामला,अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन का मुस्लिम शख्स ने बनाया दबाव