Jagadguru Swami Rambhadracharya News: बांग्लादेश (Banglades) में तख्ता पलट के बाद से हिंदुओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है। उन पर हो रहे अत्याचारों को लेकर पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य (Jagadguru Swami Rambhadracharya) ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने वीडियो संदेश जारी करके भारतीय सरकार से अपील की है कि वह हिंदुओं की चिंता करें। साथ ही, उन्होंने सभी हिंदुओं से एकजुट होकर हिंदुत्व की रक्षा करने का आह्वान भी किया। तुलसीपीठ की ओर से जारी ढाई मिनट के इस संदेश में जगद्गुरु ने कहा, “जो बांग्लादेश में घटित हुआ, वह बहुत दु:खद है। वहां लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गईं। हमारे हिंदू भाई-बहन वहां अल्पसंख्यक के रूप में रह रहे हैं।”
Read more: Bangladesh में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन, आज रात लेंगे शपथ
हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार
बांग्लादेश के मुद्दे पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बुधवार यानी 7 अगस्त को अपना बयान जारी किया। उन्होंने अपने बयान में कहा, “बांग्लादेश में नृशंसता से हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है। ये किसी भी तरह सहन नहीं किया जा सकता। हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं, हमारी भोली-भाली बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है, बलात्कार हो रहे हैं और मंदिरों में आग लगाई जा रही है। मैं इससे बहुत दु:खी हूं।”
भारतीय सरकार से अपील
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा, “मैं भारत सरकार से कहूंगा कि हिंदुओं की चिंता करें। विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करूंगा कि बांग्लादेश के इस कुकृत्य पर हस्तक्षेप किया जाए। बांग्लादेश को नहीं भूलना चाहिए कि भारत की सहायता से ही वह बना था।” उन्होंने सभी हिंदुओं से अपील की, “सारे मतभेद भुलाकर हिंदुत्व की रक्षा के लिए आगे आएं।”
Read more:UP में नजूल अध्यादेश अब भी प्रभावी, Yogi सरकार दे सकती है गैर विवादित नजूल भूमि मालिकों को राहत
बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया
योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “हिंदू भाइयों पर बांग्लादेश में कोई क्रूरता और अत्याचार नहीं होना चाहिए। हिंदुओं के साथ वहां कोई नाइंसाफी न हो इसके लिए भारत को एकजुट रहने की जरुरत है।” बाबा रामदेव ने भी याद दिलाया कि बांग्लादेश भारत की सहायता से बना था और अब समय है कि हिंदू एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें।
Read more: Vinesh Phogat Retirement:”मां… मैं हार गई” विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, टूटा गोल्ड का सपना
संत महात्माओं की नाराजगी
प्रयागराज के संत महात्मा भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से बेहद नाराज हैं। संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की भी अपील की है। बांग्लादेश में हो रही हिंसा और हिंदुओं पर अत्याचार बेहद चिंताजनक हैं। यह समय है जब भारतीय सरकार को कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
Read more: “पड़ोसी मुल्क में मठ और मंदिर तोड़े जा रहे हैं, हिंदुओं को मारा जा रहा है”-अयोध्या में गरजे CM योगी
बांग्लादेश में हिंसा की स्थिति
बांग्लादेश में हिंसा के चलते मरने वालों की संख्या 400 पार हो चुकी है और कई मासूम घायल हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ चुकी हैं। सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफे के दिन और मंगलवार को नई सरकार के गठन के दिन बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। इस हिंसा का मुख्य निशाना हिंदू समुदाय बना है। हिंदुओं के घरों की लूटपाट और कई स्थानों पर पीट-पीटकर हत्या की घटनाएं लगातार जारी हैं।
Read more: Sheikh Hasina का दावा; “विदेशी साजिश के तहत हुआ तख्तापलट, जल्द करूंगी वापसी”