Jaat Worldwide Collection: साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, सनी देओल की एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ 10 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। साउथ के मशहूर निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से खूब सराहना मिल रही है। फिल्म की कास्ट भी काफी दमदार है, जिसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
12 दिनों में देश में 76.28 करोड़ का कलेक्शन
‘जाट’ ने रिलीज के दिन ही 9.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। इसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिला है। रिलीज के 12 दिनों में फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 76.28 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है।
जानिए कितनी की वर्ल्डवाइड कमाई ?
फिल्म की 11वें दिन की वर्ल्डवाइड कमाई 98.70 करोड़ रुपये रही थी, लेकिन 12वें दिन ‘जाट’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 102.13 करोड़ रुपये हो चुकी है। यह आंकड़ा ‘जाट’ को सनी देओल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बना देता है।
गदर और गदर 2 के बाद तीसरे नंबर पर पहुंची ‘जाट’
अब तक ‘गदर 2’ (686 करोड़) और ‘गदर’ (132.6 करोड़ रुपये) सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं। ‘जाट’ अब इन दोनों के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके बाद ‘यमला पगला दीवाना’ (88.55 करोड़) और ‘बॉर्डर’ (64.98 करोड़) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
वीकेंड में मिला शानदार रिस्पॉन्स
फिल्म की रविवार को ऑक्यूपेंसी शानदार रही, लेकिन सोमवार को इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली। 12वें दिन की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 10.36% रही। सुबह के शोज में यह 5.77%, दोपहर और शाम के शोज में 10.01% और 12.06%, जबकि रात के शो में 13.60% दर्ज की गई। ‘जाट’ की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने यह दिखा दिया है कि एक्शन, इमोशन और स्टार पॉवर का सही मिश्रण दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाता है। फिल्म की कमाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में यह और भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
Read More: Jacqueline Fernandez: एलन मस्क की मां संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची जैकलीन,तस्वीरें हुई वायरल