Jaat Box Office Collection Day 3: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। शुरुआती buzz और सोशल मीडिया पर चर्चाओं के बावजूद फिल्म की कमाई उम्मीद से थोड़ी कम रही है। वहीं, सनी देओल की परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों के बीच तारीफों का दौर जारी है।
10 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे दिन 16.70% ऑक्यूपेंसी
ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे पहले फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ और दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये कमाए थे। कुल मिलाकर अब तक फिल्म 26.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है। हालांकि, फिल्म को तीसरे दिन केवल 16.70% थिएटर ऑक्यूपेंसी मिली, जो इसके स्टार पॉवर के मुकाबले थोड़ी कम मानी जा रही है।
ऑनलाइन लीक ने बिगाड़ी कमाई?
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘जाट’ की रिलीज के साथ ही यह कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लीक हो गई थी। बताया जा रहा है कि फिल्म 600 से ज्यादा वेबसाइट्स पर अपलोड कर दी गई थी, जिससे इसके कलेक्शन पर असर पड़ा है। फिल्म की टीम लीक के सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए आईपी एड्रेस ट्रैक किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन और मीम्स का दौर
फिल्म के रिलीज के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। एक यूजर ने लिखा – “SORRY BOL! जाट करेगा सबकी खड़ी खाट या उसकी हो जाएगी खड़ी खाट?” वहीं दूसरे यूजर ने फिल्म के पहले हाफ को “धमाकेदार” बताया और इंटरवल के बाद का इंतजार जताया।
जाट’ बनाम ‘सिकंदर’
कुछ यूजर्स ने फिल्म ‘जाट’ की तुलना सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ से करनी शुरू कर दी है। हालांकि दोनों फिल्मों का जॉनर अलग है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह बहस तेज हो गई है कि असली एक्शन किंग कौन है।फिल्म ‘जाट’ को जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर चर्चा मिल रही है, वहीं piracy और लीक जैसे मामलों ने इसकी कमाई को प्रभावित किया है। सनी देओल के एक्शन और डायलॉग डिलीवरी की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन फिल्म की लंबी रेस में बने रहने के लिए वर्ड ऑफ माउथ और कानूनी कार्रवाई दोनों की ज़रूरत है।
Read More: Sikandar Box Office Collection Day 13: ‘सिकंदर’ की चमक फीकी क्यों पड़ी? बॉक्स ऑफिस पर तोड़ी उम्मीदें