Jaat Box Office Collection Day 25: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ की शुरुआत भले ही दमदार रही हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अब इसका हाल खराब होता नजर आ रहा है। साउथ के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं, और अब तक यह 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है।
Read More: Met Gala 2025: Diljit Dosanjh ने दिखाया इनविटेशन कार्ड, बोले- ‘लंबे समय से इसका इंतजार था’
‘रेड 2’ ने बिगाड़ा खेल, ‘जाट’ की रफ्तार हुई और धीमी
फिल्म की गिरती कमाई का एक बड़ा कारण अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड 2’ को माना जा रहा है। इस थ्रिलर फिल्म के सामने ‘जाट’ की पकड़ कमजोर पड़ती जा रही है। ‘रेड 2’ की ओपनिंग के बाद से ही ‘जाट’ की डेली कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इसका कुल बिजनेस ठहर सा गया है।
ओपनिंग थी दमदार, लेकिन गिरा ग्राफ
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, ‘जाट’ ने अपने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो दर्शकों की शुरुआती रुचि को दर्शाती है। पहले हफ्ते में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जैसे-जैसे हफ्ते बीते, कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।
25वें दिन की कमाई सिर्फ 22 लाख
अब फिल्म के 25वें दिन की कमाई सामने आई है, जो बेहद कम है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट’ ने डे 25 को केवल 0.22 करोड़ (22 लाख रुपये) का कलेक्शन किया। इस आंकड़े के साथ फिल्म की अब तक की कुल कमाई 87.5 करोड़ रुपये हो चुकी है।
पहले हफ्ते में दिखा दम, फिर फिसली फिल्म
फिल्म के पहले कुछ दिन अच्छी कमाई दिखाते हैं:
- Day 1: 9.5 करोड़
- Day 2: 7 करोड़
- Day 3: 9.75 करोड़
- Day 4: 14 करोड़ (सर्वाधिक कमाई)
- Day 5-7 तक भी ग्राफ ठीक-ठाक रहा
लेकिन Day 8 से लगातार गिरावट शुरू हो गई, और Day 20 के बाद फिल्म के आंकड़े 1 करोड़ से भी नीचे पहुंचने लगे।
अब 100 करोड़ क्लब से दूर दिख रही फिल्म
25 दिनों के प्रदर्शन के बाद यह साफ हो गया है कि ‘जाट’ के लिए अब 100 करोड़ क्लब में शामिल होना मुश्किल** लग रहा है। फिल्म की मौजूदा गति को देखते हुए आने वाले दिनों में इसका कलेक्शन और भी कमजोर हो सकता है।
क्या ‘जाट’ फ्लॉप की ओर बढ़ रही है?
शुरुआत में उम्मीद थी कि ‘जाट’ सनी देओल की वापसी को सफल बनाएगी, लेकिन कमजोर कंटेंट, ‘रेड 2’ से टक्कर और सीमित वर्ड ऑफ माउथ के कारण फिल्म दर्शकों को लंबे समय तक बांध नहीं पाई।
अब देखना यह होगा कि फिल्म अगले हफ्ते में कुछ खास कर पाती है या नहीं, लेकिन फिलहाल तो ‘जाट’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर लगभग थमती नजर आ रही है।