IVF ने महिला की जली कोख…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Digital : Mona Jha…

हमने हमेंशा से सुना है कि डॉक्टर भगवान का रूप होते है, वही आपको बता दे कि पेंसिल्वेनिया स्थित के एक क्लिनिक से मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर की लापरवाही चेकअप कराने आई महिला पर भारी पड़ गई। बता दे कि महिला अपने गर्भाशय में सेलाइन इंजेक्ट करने के बजाय एसिड इंजेक्ट कर दिया जिस कारण महिला की जान पर बन आई।

Health: डॉक्टर की लापरवाही के कारण कई बार मरीज की जान पर बात आजाती है। वही ऐसा ही एक मामला पेंसिल्वेनिया स्थित एक क्लिनिक से सामने आया है, जहां एक महिला हमेशा की तरह रूटीन फर्टिलिटी अपॉइंटमेंट के लिए डॉक्टर के पास गई थी। जिस दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिस से महिला की जान पर बात आ गई, बता दे कि महिला अपने गर्भाशय में सेलाइन इंजेक्ट करने के बजाय एसिड इंजेक्ट कर दिया, जिसकी वजह से उसको जलन महसूस होने लगी, महिला का नाम क्रिस्टीन है, जो की पेश से एक टीचर है।

डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया, उन्हें तेज जलन महसूस हुई…

एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टीन पेंसिल्वेनिया स्थित एक क्लिनिक गई थीं, जहां उन्हें सेलाइन इन्फ्यूजन सोनोग्राम कराना था, जिसमें वॉम्ब के अंदर सेलाइन डाला जाता है, वही इस प्रक्रिया में गर्भकोष के अंदर की चीजें साफ-साफ देखी जा सकती है। क्रिस्टीन का सेलाइन इन्फ्यूजन क्रिस्टीन ने बताया कि जैसे ही डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया, उन्हें तेज जलन महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से यह कहा भी कि उन्हें जलन हो रही है,

लेकिन डॉक्टर ने उनकी चिंता को यह कहकर इग्नोर कर दिया कि ये सिर्फ सेलाइन का रिएक्शन है, सेलाइन इंजेक्ट होने के बाद क्रिस्टीन ने देखा कि उनकी जांघों और पैरों पर लाल धब्बे उभर आए हैं, लाल धब्बों के देखने के बाद अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन को मालूम चला कि उन्होंने सेलाइन इंजेक्ट करने के बजाय ट्राइक्लोरोएसिटिक एसिड इंजेक्ट कर दिया है। सोनोग्राम कराने का मकसद यह पता लगाना था कि कहीं फैलोपियन ट्यूब में कोई दिक्कत तो नहीं है।

Read more: PUBG एक बार फिर बनी जानलेवा…

एचसीजी इंजेक्‍शन के side effects…

आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं को एचसीजी इंजेक्‍शन दिए जाते हैं जिसके कारण उन्‍हें चिड़चिड़ापन, ब्रेस्‍ट को छूने पर दर्द, गर्मी लगने, सिरदर्द, मतली और आंखों से धुंधला दिखाई देने की शिकायत हो सकती है।

पेट भी हो सकता है खराब…

IVF ले रही कुछ महिलाओं ने दस्‍त या कब्‍ज की भी शिकायत की है। इस ट्रीटमेंट के समय आप खूब पानी पिएं और फाइबर वाली चीजें खाएं ताकि पाचन ठीक रहे।

IVF ट्रीटमेंट के side effects…

आपका थोड़ा-सा वजन बढ़ जाए। हार्मोन इंजेक्‍शन का असर वजन और भूख पर पड़ सकता है। इसके अलावा ओवरी में कितने एग डेवलप हो रहे हैं या ओवरी में माइल्‍ड हाइपरस्टिमुलेशन के आधार पर आपको पेट फूलने की प्रॉब्‍लम हो सकती है। ये सब नॉर्मल है और अगले मासिक चक्र या प्रेग्‍नेंसी के कुछ ही हफ्तों में यह ठीक हो जाता है।

Share This Article
Exit mobile version