‘उनके मुंह पर तमाचा है..आरोप लगाना फैशन हो गया’Mukhtar की विसरा रिपोर्ट सामने आने पर बोले केशव मौर्य

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Mukhtar Viscera Report: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में आज विसरा रिपोर्ट आने से बड़ा खुलासा हुआ है. पिछले काफी समय से मुख्तार की मौत के बाद से उनके परिजनों पर विपक्षी दलों का भाजपा पर लगातार हल्ला बोल जारी थी. लेकिन आज विसरा रिपोर्ट सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि उनकी मौत जहर देने से नहीं हुई है. विसरा जांच में कोई जहर नहीं मिला है. फिलहाल, विसरा रिपोर्ट न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है. अब इसी को लेकर भाजपा नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Read more: बाबा रामदेव से सुप्रीम कोर्ट ने किए सवाल, पूछा-‘क्या माफीनामा उतना ही बड़ा है, जितना भ्रामक विज्ञापन था?’

‘जांच पर सवाल-जवाब नहीं बनता’

मुख्तार अंसारी के मौत के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे थे. विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर थे और मुख्तार की मौत के आरोप लगा रहे थे. अब इसी पर केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जांच के लिए परिवार ने कहा था और वह कराई गई. जांच पर सवाल-जवाब नहीं बनता. ये सही है कि उनकी (मुख्तार) मौत हार्ट अटैक से हुई थी. लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों ने यह फैलाया की मौत जेल में हुई. यह जांच रिपोर्ट उनके मुंह पर तमाचा है.

आरोप लगाना फैशन हो गया है. आरोप लगाने से कोई फायदा नहीं होगा. जांच रिपोर्ट से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है. तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों के मुंह पर तमाचा है. अब किस मुंह से अखिलेश यादव सरकार पर आरोप लगाएंगे. विसरा रिपोर्ट पढ़ें जाकर. माफिया को अगर माफिया कह दिया जाए तो उनको मिर्ची लगती है, क्योंकि माफियाओं से उनकी दोस्ती है.

Read more: क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे Rahul Gandhi?स्मृति ईरानी ने कसा तंज बोली-‘सीट पर है जीजा जी की नजर’

केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

कन्नौज से चुनाव लड़ने पर केशव मौर्य ने सपा चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. मौर्य ने कहा कि ‘अखिलेश को लग रहा है चुनाव लड़ेंगे तो हार जाएंगे इसलिए मैदान में नहीं उतरे. उनका पीडीए का नारा ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ है. घर से ही सब सांसद हो जाएं, यही चाहते हैं. सब परिजनों को टिकट दे दिया. उनका पीडीए धोखा है, फरेब है. इस बार सपा सफा है और सपा की साइकिल पंचर है.

कब और कैसे हुई थी मुख्तार की मौत ?

mukhtar ansari

बता दें कि जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को अचानक तबीयत बिगड़ गी थी. जिसके बाद उन्हें बांदा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. वहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन परिजनों ने जहर दिए जाने का आरोप लगाया था. इसके बाद 29 मार्च को मुख्तार के शव को देर रात गाजीपुर पैतृक घर ले जाया गया, जहां 30 मार्च की सुबह कालीबाग कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द ए खाक किया गया.

Read more: कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में चमकी पर्यटकों की किस्मत,14 Tiger के झुंड एक साथ आए सामने

Share This Article
Exit mobile version