PM के घुसपैठिए वाले बयान पर भड़के ओवैसी बोले-‘हमने मुल्क को दी ताजमहल की खूबसूरती हम इस मुल्क के बाशिंदे’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए एक बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर बड़ा प्रहार किया है.अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों की संपत्ति लेकर घुसपैठियों में बांट देने के बयान पर पलटवार किया है और कहा कि,ये मुल्क हमारा था,हमारा है और हमारा ही रहेगा।अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के मुसलमानों के अधिक बच्चे पैदा करने वाले बयान पर भी कई भाजपा नेताओं के नाम गिनाए जिनके परिवार में 4 से अधिक बच्चें हैं इस लिस्ट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के भाई-बहनों का भी जिक्र किया।

Read more: ‘उनके मुंह पर तमाचा है..आरोप लगाना फैशन हो गया’Mukhtar की विसरा रिपोर्ट सामने आने पर बोले केशव मौर्य

PM मोदी के बयान पर भड़के भाईजान के भाई

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा,पीएम नरेंद्र मोदी मुसलमानों को अधिक बच्चा पैदा करने वाला कहते हैं जबकि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी शाइनिंग इंडिया की बात करते थे.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार में 7 बच्चे हैं,गृह मंत्री अमित शाह के परिवार में भी 7 बच्चे हैं यहां तक पीएम मोदी के भी 6 भाई-बहन हैं।अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में कहा,हम घुसपैठिए नहीं हैं.हम वो हैं जिन्होंने इस मुल्क को ताजमहल की खूबसूरती दी है,कुतुबमीनार की बुलंदी दी है,लाल किला,गोलकुंडा,मक्का मस्जिद,जामा मस्जिद और चार मीनार दिया है.इस मुल्क को हमने सजाया-संवारा है.हम सभी इस मुल्क के बाशिंदे हैं.ये मुल्क हमारा था,हमारा है और हमारा ही रहेगा.हमें यहां से कोई नहीं निकाल सकता है।

Read more: बाबा रामदेव से सुप्रीम कोर्ट ने किए सवाल, पूछा-‘क्या माफीनामा उतना ही बड़ा है, जितना भ्रामक विज्ञापन था?’

“इस मुल्क की मिट्टी में दफ्न होने वाले का नाम मुसलमान”

अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा,मरने के बाद भी इस मुल्क की मिट्टी में दफ्न होने वालों का नाम मुसलमन है.आपको बता दें कि,देश में इन दिनों चुनावी माहौल अपने चरम पर है जहां सभी राजनीतिक दलों के कई बड़े चेहरे देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभा को संबोधित कर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.इसी कड़ी में बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा था देश के संसाधनों पर पहला अधिकार इस देश के अल्पसंख्यक वर्ग का है.ऐसा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था।

Read more: ‘Congress के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गवाह’Rajasthan के टोंक में बोले PM मोदी

ओवैसी ने पूछा,PM बताएं उनके कितने भाई-बहन

वहीं पीएम मोदी के बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया है.उन्होंने कहा कि,नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्हें भारत की इतनी बड़ी आबादी के लिए ऐसी बात कहना शोभा नहीं देता है.वे देश के पीएम हैं किसी चौपाल के नेता नहीं हैं।ओवैसी ने कहा,पीएम मोदी मुसलमानों पर ज्यादा बच्चे पैदा करने का आरोप लगाते हैं लेकिन क्या वे बताएंगे कि,उनके कितने भाई-बहन हैं.उनका भाषण सुनकर लगा कि,हिटलर बोल रहा है,भारत का वजीर-ए-आजम नहीं बोल रहा है।ओवैसी ने कहा,पीएम मोदी सरासर झूठ बोल रहे हैं,मुसलमानों को पीएम घुसपैठिया बताते हैं लेकिन संसद में हमने उनसे कई बार सवाल किया कि,देश में कुल कितने घुसपैठिए हैं इसका जवाब उनके पास नहीं है।

Read more: Haryana में एक बार फिर से ऑनर किलिंग, परिजनों ने अपनी ही बेटी का उजाड़ दिया सुहाग

Share This Article
Exit mobile version