Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने 65 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में सबसे चर्चित नाम बांद्रा पूर्व सीट से वरुण देसाई का है, जिन्हें कांग्रेस छोड़ चुके जीशान सिद्दीकी के खिलाफ उतारा गया है. जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique), जो पहले कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से विधायक थे, अब अजित पवार गुट का हिस्सा बन चुके हैं. इस सीट पर सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं.
Read More: Mumbai Police की बड़ी कार्रवाई! Salman Khan को धमकी देने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
जीशान सिद्दीकी की प्रतिक्रिया, पुराने दोस्तों पर कसा तंज
वरुण देसाई के बांद्रा पूर्व से उम्मीदवार बनने के बाद जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डालते हुए कहा, “सुना है पुराने दोस्तों ने वांद्रे पूर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं.” जीशान का यह बयान स्पष्ट तौर पर शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना था. उन्होंने यह भी लिखा, “रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे, मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फ़ायदा नहीं। अब फैसला जनता लेगी.”
जीशान सिद्दीकी का नाम एनसीपी की सूची से गायब
अजित पवार ने भी विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि, उनकी सूची में बांद्रा पूर्व सीट का कोई उम्मीदवार नहीं है. जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique), जो अब पवार गुट में शामिल हैं, ने अभी तक इस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है. वहीं, इस सीट पर शिवसेना (शिंदे) और बीजेपी का भी दावा बना हुआ है, जिससे यहां का मुकाबला रोचक हो गया है.
Read More: Supreme Court ने Delhi-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर जताई नाराजगी, पंजाब सरकार को लगाई फटकार
शिवसेना (शिंदे) और बीजेपी में भी टिकट को लेकर खींचतान
बांद्रा पूर्व सीट को लेकर शिवसेना (शिंदे) और बीजेपी के बीच भी खींचतान चल रही है. शिवसेना (शिंदे) का दावा है कि यह सीट उनकी परंपरागत सीट रही है, इसलिए इस पर उनका हक है. वहीं, बीजेपी त्रिपुति सावंत को इस सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती है. इस राजनीतिक खींचतान के बीच, अजित पवार ने वांद्रे पूर्व सीट पर उम्मीदवार घोषित न करके सस्पेंस बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) के बीच सीट को लेकर समझौते का प्रयास चल रहा है.
बांद्रा पूर्व सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना
आपको बता दे कि जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) के पिता, बाबा सिद्दीकी, की हत्या हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में कर दी गई थी. इस घटना ने चुनावी माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया है. जीशान इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उनके नाम का एनसीपी की सूची में न होना राजनीतिक विश्लेषकों के लिए एक पहेली बना हुआ है. बांद्रा पूर्व सीट पर अब संभावित त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना जताई जा रही है.
बांद्रा पूर्व सीट पर सभी दलों की नजरें टिकी
बांद्रा पूर्व सीट को लेकर जारी सस्पेंस ने चुनावी राजनीति को गर्म कर दिया है. शिवसेना (यूबीटी), शिवसेना (शिंदे), बीजेपी और अजित पवार गुट की नजरें इस सीट पर टिकी हैं. यहां का चुनावी परिणाम सभी दलों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. अब देखना होगा कि कौन सा दल इस सीट पर अंतिम तौर पर अपने उम्मीदवार को उतारता है और जनता किसे अपना समर्थन देती है. वांद्रे पूर्व सीट का यह चुनावी मुकाबला इस बार न केवल मुंबई बल्कि पूरे महाराष्ट्र में राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है. कौन सा दल बाजी मारेगा, इसका फैसला जनता की अदालत ही करेगी.