SDM को महिला से जूते के फीते बंधवाना पड़ा महंगा,सीएम ने लिया बड़ा एक्शन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में आए दिन अधिकारियों द्वारा किए गए कारनामों के किस्से सामने आ रहे है। अधिकारियों के कारनामें राज्य में थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। कुछ समय पहले कलेक्टर ने ड्राइवर से उसकी औकात पूछी थी, जिसके तुरंत बाद सीएम मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर को हटाया था। राज्य में अधिकारी सरकार की छवि धूमिल करने में जरा सा भी बाज नहीं आ रहे है। अब एक ताजा मामला राज्य के सिंगरौली जिले से सामने आया है।

read more: Shahjahanpur में दर्दनाक हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 12 लोगों की मौत…

महिला से जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया

सीएम मोहन यादव ने जब से राज्य की कमान संभाली है, तब से वो किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं कर रहे है। राज्य में कोई अधिकारी हो,या आम जनता अगर किसी ने भी किसी तरह का कोई अपराध किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। कुछ ऐसा कहना है सीएम मोहन यादव का। राज्य के सिंगरौली में SDM द्वारा एक महिला से जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है। इस पर राज्य के सीएम मोहन यादव ने कड़ा एक्शन लिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य में नारी सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मामले की जानकारी साझा की है।

क्या कहा सीएम मोहन यादव ने…

सीएम ने ट्वीट किया- ”सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है।

इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं, हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। राज्य की सत्ता की कमान संभालने के बाद सीएम मोहन यादव शुरू से ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, उन्होंने राज्य की ब्यूरोक्रेसी को साफ संदेश दिया है कि आम जनता से बदतमीजी करने वाले अफसर बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि आम जनता के साथ यदि कोई भी अफसर अभद्रता करता है तो उसे किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा।

read more: तेज रफ्तार बोलेरो चालक में लोगों को मारी टक्कर,एक की मौत..

Share This Article
Exit mobile version