IT Raid: तंबाकू कारोबारी के घर तीसरे दिन भी छापेमारी जारी,करोड़ों की घड़ी लगी हाथ

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Income Tax Raid: आयकर विभाग एक बार फिर से एक्शन मोड में है. यूपी के कानपुर में आज तीसरे दिन भी छापेमारी जारी है. बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर IT की छापेमारी चल रही है. आज दिल्ली आवास पर आयकर विभाग की टीम तीसरे दिन भी कंपनी के मालिक के के मिश्रा से पूछताछ कर रही है. सूतत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अपनी खराब सेहत का हवाला देकर के के मिश्रा अधिकारियों के सवाल के जवाब से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

Read More: आज MP में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’, ये नेता होंगे शामिल

2.5 करोड़ रुपए की डायमंड घड़ी बरामद

कंपनी के कानपुर, दिल्ली, मुंबई और गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. बता दे कि आयकर की बड़ी चोरी और लेनदेन में गड़बड़ी समेत कई ऐसी खामियां थी. आायकर विभाग के दूसरे दिन की छापेमारी में बंशीधर तंबाकू ग्रुप के प्रमुख के के मिश्रा के ठिकानों से करोड़ों रुपए की लग्जरी घड़ियां मिली है. जिसमें करीब 2.5 करोड़ रुपए की डायमंड स्टेडिड घड़ी भी शामिल है. आयकर विभाग को कुल 5 घड़िया मिली है.जिसकी वैल्यूएशन के लिए वैल्यूअर को बुलाया गया है जिसकी रिपोर्ट कुछ दिनों बाद आएगी. ऐसी कुल पांच घड़ियां आयकर विभाग को मिली है जिनकी कीमत करोड़ों में है.

4.30 करोड़ रुपये कैश हाथ लगे

आपको बता दे कि इनकम टैक्स के अधिकारी ने कंपनी के मालिक से पूछताछ में यह भी सवाल किया कि अगर कंपनी का टर्नओवर 20-25 करोड़ ही है तो फिर 60-70 करोड़ रुपए के ऊपर की गाड़ियां उसके घर में क्या कर रही हैं.लेकिन मालिक सवालों का जवाब देने से खुद को बचाते रहे.फिलहाल अभी तक की छापेमारी में आयकर विभाग के हाथ 4.30 करोड़ रुपये कैश लगे है. इसके अलावा ढाई से 3 करोड रुपए के आभूषण जप्त किए जा चुके हैं, साथी महंगी गाड़ियों की खरीद के पीछे क्या कोई पैसा कमाया गया इसकी भी जांच चल रही है

Read More: लास्तरीय धरने में महिला विरोधी ममता पर गरजे भाजपाजन

Share This Article
Exit mobile version