Maharashtra Politics: रमजान और ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुस्लिम समुदाय के बीच सौगात-ए-मोदी किट बांटे पर सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है।ईद के मौके पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को सौगात-ए-मोदी किट का तोहफा दिया जाएगा जिसको लेकर अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर निशाना साधा है।उद्धव ठाकरे ने कहा,क्या ये सौगात सिर्फ बिहार चुनाव तक ही सीमित है या आगे भी जारी रहेगी?
‘सौगात-ए-मोदी’ किट पर उद्धव ठाकरे का तंज

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा,यह सौगात-ए-मोदी नहीं सौगात-ए-सत्ता है जो सिर्फ बिहार विधानसभा चुनाव तक सीमित है।बीजेपी सत्ता जिहाद पर उतर आई है जो पहले चिल्ला रहे थे उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया है अब वही सौगात-ए-मोदी शुरु कर दिया है।बीजेपी के 32 हजार कार्यकर्ता इसको बांटने जा रहे हैं ये सौगात-ए-सत्ता है।जो कहते थे बंटेंगे तो कटेंगे वो अब इसे बांटने जा रहे हैं देखते हैं कि,कैसे अब टोपी पहनकर सौगात बांटते हैं।
Read more :Ghaziabad Encounter:गाजियाबाद में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़..गोली लगने से शातिर गिरफ्तार
किट में खाने-पीने की चीजों के साथ सूट का कपड़ा

आपको बता दें कि,सौगात-ए-मोदी किट में बीजेपी की ओर से गरीब मुस्लिम परिवारों के लिए खाने-पीने की तमाम चीजों के साथ ही कपड़े,खजूर,सेंवई,ड्राई फ्रूट्स और चीनी है।महिलाओं के लिए अलग किट में सूट का कपड़ा और पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामा है इस किट की कीमत 500 से 600 रुपये बताई जा रही है जिसे बीजेपी ने 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों के बीच बांटने का लक्ष्य रखा है।
अबू आजमी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ को बताया मजाक

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने बीजेपी के ‘सौगात-ए-मोदी’ किट पर तीखा प्रहार करते हुए कहा,सरकार की ओर से दी जाने वाली इस तरह की सौगातों का कोई मतलब नहीं है जब तक मुसलमानों को उनके संवैधानिक अधिकार नहीं दिए जाते।अबू आजमी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ को मजाक करार देते हुए कहा,मुझे हंसी आ रही ‘सौगात-ए-मोदी’ दी जा रही है लेकिन मुसलमानों के हक छीने जा रहे हैं।अबू आजमी ने कहा,आज मुसलमानों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है,मस्जिदों में घुसकर उन्हें मारा जा रहा है,हर मस्जिद के नीचे उन्हें मंदिर नजर आ रहा है,चारों ओर मुसलमानों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है।
Read more :Infinix Note 50X 5G+ लॉन्च! कम कीमत में मिलेगी धांसू बैटरी और कैमरा फीचर्स
मुसलमानों से उनका हक ना छीनिए-अबू आजमी

अबू आजमी ने बीजेपी के सौगात-ए-मोदी किट पर बीजेपी के खिलाफ अपना गुस्सा बाहर करते हुए कहा,मैं तो कहता हूं ऐसी कोई सौगात मत दीजिए इसको रख लीजिए मुसलमानों को नौकरी भी मत दीजिए लेकिन मुसलमानों को उनकी इज्जत उनका सम्मान और उनका हक उनसे ना छीनिए।