‘बहुत दुख हुआ जब 28 सालों तक तिरपाल में रहे प्रभु श्री राम’मुख्य पुजारी ने जताया अपना दर्द

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ayodhya News: 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए बहुत ही जोरों से तैयारियां चल रही है। पूरे देश में राममय माहौल है। इसी बीच रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने एक मीडिया चैनल से खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामलला जब 28 साल तक तिरपाल में थे, उस समय बहुत सारी समस्याएं आई, लेकिन उस वक्त वो कुछ भी नहीं कर पाए। वजह यह थी कि उस समय वहां पर रिसीवर बैठाएं गए थे, कोर्ट के आदेश पर। रामलला जब कपड़े और मुकुट पहनकर वहां विराजमान होंगे तो यह दिव्य दिखाई देगा। जिस परमधाम की हम कल्पना करते हैं वह राम मंदिर के गर्भगृह में दिखाई देगा

read more: मुसलमान भी मस्जिदों में करें ‘जय श्री राम’ का जाप…RSS नेता ने मुस्लिम समुदाय से की ये खास अपील

28 साल तक ऐसी समस्याओं का हमें सामना करना पड़ा

इसी कड़ी में आगे उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब भी रिसीवर से समस्या का समाधान करने को कहा जाता था तो जवाब यह मिलता था कि कोर्ट के आदेश से ही होगा। इसलिए 28 साल तक ऐसी समस्याओं का हमें सामना करना पड़ा। कुछ ऐसे पल भी आए जब मैं काफी भावुक हुआ। लेकिन हमने प्रभु से प्रार्थना की, हमारे हृदय में ऐसा उद्दार आता थी कि आप किसी भी प्रकार की चिंता न करें। जैसे 14 साल बाद भगवान राम वनवास कर के अयोध्या आए थे, ठीक उसी तरह भगवान राम तिरपाल से उठकर राम मंदिर में विराजमान होंगे। ऐसा आभास होता था और भगवान राम से ऐसी प्रेरणा मिलती थी। इसी भावना के तहत 28 साल तक जीत गया।

हमारी कल्पनाएं अब 22 जनवरी को पूरी होंगी

इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे भक्त की आशाएं और हमारी कल्पनाएं अब 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है। फिर भगवान राम की मूर्ति पर उन्होंने कहा कि अब तक हमने मूर्ति नहीं देखी। मैं मूर्ति देखने जाउंगा। देखने के साथ साथ उसी में हम अपनी सहमती भी देंगे। हम ऐसी मूर्ति की कामना करते है जो श्याम रंग की हो, क्योंकि हमारे प्रभु श्याम रंग के है। जिसके बाद उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के कई प्रकार होते हैं। समस्त देवी देवताओं, नवग्रहों की पूजा और स्थापना की जाती है। बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर लगभग बनकर तैयार हो चुका है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके मद्देनजर अयोध्या को भव्य तरीके से सजा दिया गया है। साथ ही विकास कार्यों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

read more: नए साल के शुभकामना संदेश में प्रियंका गांधी ने क्यों किया हमास हमले का जिक्र?

Share This Article
Exit mobile version