Israel Lebanon War: इस्राइली पीएम नेतन्याहू के निजी आवास पर ड्रोन से हमला, हिजबुल्ला पर है हमले का शक

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
पीएम नेतन्याहू image source- Google

Israel Lebanon War: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) के निजी आवास पर लेबनान से एक ड्रोन हमला किया गया, जिससे कैसरिया इलाके में भारी तनाव फैल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ड्रोन हमला हिजबुल्ला (Hezbollah) द्वारा किया गया माना जा रहा है, जो लंबे समय से इस्राइल पर रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है। हालांकि, इस हमले में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है।

Read more; Lucknow: हजरतगंज की गलियों में घूमे Neeraj Chopra, शर्मा चाय वाले की दुकान पर रहा चाय-स्नैक ब्रेक

ड्रोन हमले में नेतन्याहू का आवास बचा

इजरायली मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि लेबनान की तरफ से तीन ड्रोन भेजे गए, जिनमें से एक कैसरिया स्थित एक इमारत पर गिरा, जहां प्रधानमंत्री नेतन्याहू का निजी आवास भी है। इस हमले के वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे। इमारत को मामूली नुकसान हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इस्राइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि इस्राइल के आयरन डोम सिस्टम ने इन ड्रोन को रोकने की कोशिश की, लेकिन एक ड्रोन सीमा पार कर कैसरिया तक पहुंचने में सफल रहा।

विस्फोट के बाद फैली दहशत

हमले के बाद स्थानीय पुलिस ने बताया कि कैसरिया क्षेत्र में जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई थी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट बेहद तेज था और ड्रोन के टकराने के बाद उसके छर्रे पास की इमारतों तक पहुंचे। घटना के बाद से स्थानीय लोग भयभीत हैं और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Read more; Baba Siddiqui Case: पांच और आरोपी गिरफ्तार, अब तक नौ गिरफ्तारियां,महाराष्ट्र में हाई-प्रोफाइल हत्याकांड का पर्दाफाश जारी

हिजबुल्ला पर है शक

लेबनान से हुए इस हमले का आरोप हिजबुल्ला (Hezbollah) पर लगाया जा रहा है, जो पहले भी इस्राइल पर ऐसे हमले करता रहा है। इस्राइल की मीडिया ने इस हमले के बाद आयरन डोम की कार्यक्षमता पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि यह ड्रोन वायु रक्षा प्रणाली को चकमा देकर कैसरिया तक पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रोन इस्राइल की सीमा में घुसकर एक घंटे तक मंडराता रहा, लेकिन उसे रोकने में वायु रक्षा प्रणाली नाकाम रही। इस घटना के बाद इस्राइल ने जांच शुरू कर दी है कि कैसे सायरन समय पर सक्रिय नहीं हो सका और ड्रोन को समय रहते नष्ट नहीं किया गया।

आयरन डोम की नाकामी के बाद जांच शुरू

इजरायली कब्जे वाली सेना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है कि ड्रोन को रोकने में आयरन डोम विफल क्यों हुआ और सुरक्षा सायरन समय पर क्यों नहीं बजा। इजरायली मीडिया ने बताया कि इस घटना से यह स्पष्ट हुआ है कि इजरायली वायु रक्षा प्रणाली में सुधार की जरूरत है, ताकि इस तरह के हमलों को रोका जा सके।

हिजबुल्ला के हमले बढ़े

इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हिजबुल्ला द्वारा लगातार लेबनान से इस्राइल पर रॉकेट और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष की स्थिति और गंभीर होती जा रही है। हालांकि, इस हमले में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इससे इस्राइल की सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं।

Read more: UP को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में CM योगी का बड़ा कदम, तेज गति की आवश्यकता

नेतन्याहू की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि हमले के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके आवास तक ड्रोन का पहुंचना इस्राइली सुरक्षा तंत्र के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। अब देखना होगा कि इस्राइल इस चुनौती का सामना कैसे करता है और अपने सुरक्षा तंत्र को कैसे मजबूत बनाता है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता है, और आने वाले दिनों में इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच टकराव की आशंका है।

Read more: Byju’s News:”बायजू का वैल्यू अब जीरो, निवेशकों ने संकट में कंपनी को छोड़ा”,संस्थापक रवींद्रन का बड़ा बयान आया सामने

Share This Article
Exit mobile version