Israel-Iran Hezbollah : इस्राइल ने बेरुत में की बमबारी छह की मौत, 7 घायल

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

इस्राइल ने तड़के मध्य बेरुत में बमबारी की जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य घायल हो गए।

इस्राइल का आरोप तस्करी कर रहा हिजबुल्लाह

सूत्रों के मुताबिक इस्राइल रक्षा बल ने आरोप लगाया है कि हिजबुल्लाह मसना नागरिक सीमा क्रॉसिंग के जरिये लेबनान और सीरिया के बीच ईरानी हथियारों की तस्करी कर रहा है। आईडीएफ के प्रवक्ता कर्नल अविचाय अद्रेई ने कहा कि इस्राइली सेना ने लेबनान और सीरिया के बीच सीमा चौकियों पर हमला किया था। इनका उपयोग हिजबुल्ला द्वारा हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता था। अब हिजबुल्ला ने हथियारों की तस्करी के लिए मसना को अपने मुख्य मार्ग के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा हिजबुल्लाह क्षतिग्रस्त क्रॉसिंगों की मरम्मत का भी प्रयास कर रहा है। सेना ने चेतावनी दी है कि वह नागरिक सीमा मार्ग से हिजबुल्लाह को हथियार भेजने की अनुमति नहीं देगी। अद्रेई ने कहा कि आईडीएफ लेबनान से आग्रह करता है कि वह नागरिक क्रॉसिंग से गुजरने वाले ट्रकों का सख्त निरीक्षण करे और हथियारों से लदे ट्रकों और वाहनों को सीरिया वापस लौटा दे। यदि आवश्यक हुआ तो आईडीएफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगा।

Read More:Dengue: बढ़ रहे डेंगू पर कैसे करे रोकथाम, कैसे करें पहचान

बेरूत बम विस्फोट से पत्रकार हुए घायल

लेबनान के बेरूत में हुए इस्राइली हमले में बेल्जियम के दो पत्रकार घायल हो गए हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों हवाई हमलों की रिपोर्टिंग कर रहे थे। वीटीएम संवाददाता रॉबिन रामेकर्स के चेहरे पर चोटें आईं हैं तथा कैमरामैन स्टिजन डी स्मेट के पैर में चोट लगी है। उनका उपचार किया जा रहा है। दोनों अब सुरक्षित हैं और उनकी देखभाल की जा रही है। बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है।

हमले में नौ लोगों की मौत

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मध्य बेरूत में हुए इस्राइली हमले में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान के लिए उनके अवशेषों का डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है। एपी के मुताबिक लेबनानी रेड क्रॉस का कहना है कि इस्राइली हमले में उसके चार पैरामेडिक्स और एक लेबनानी सेना का सैनिक मारा गया, जब वे दक्षिण से घायल लोगों को निकाल रहे थे। हमले में 14 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तैबेह गांव के निकट लेबनानी सैनिकों के काफिले को निशाना बनाया गया। काफिले का समन्वय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के साथ किया गया था।

दक्षिण लेबनान के 25 इलाके खाली करो इस्राइल

इस्राइल रक्षा बल (IDF) ने लेबनानी लोगों से दक्षिणी लेबनान के 25 स्थानों को तत्काल स्थान खाली करने के लिए कहा है। आईडीएफ के प्रवक्ता कर्नल अविचार्य अद्राई ने एक्स पर पोस्ट किया हिजबुल्लाह की गतिविधियां आईडीएफ को उसके खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए मजबूर करती हैं। आईडीएफ लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता है। लोग अपनी सुरक्षा के लिए तत्काल घर खाली कर दें। जो कोई भी हिजबुल्लाह के गुर्गों की मदद करता है, वह खुद को जोखिम डाल रहा है। इसके साथ ही

Read More:Sonam Wangchuk: कौन हैं सोनम वांगचुक? जिन्हें दिल्ली HC ने हिरासत से किया रिहा, 3 Idiots फिल्म से है खास कनेक्शन

हमारी हवाई सुरक्षा दुनिया में सबसे बेहतरीन

भारत में इस्राइल के राजदूत रुवेन अजार ने कहा कि ‘हमारी हवाई सुरक्षा दुनिया में सबसे बेहतरीन है और इसके चलते हम ईरान के हमले को बेअसर करने में कामयाब रहे। अधिकतर मिसाइलों को हवा में तबाह कर दिया गया और जो बाकी बची थीं, वो खुले क्षेत्र में गिरीं, जिनसे कोई नुकसान नहीं हुआ। हमारे प्रधानमंत्री का साफ कहना है कि ईरान को इस हमले की कीमत चुकानी होगी। अगर कोई भी ईरान को रोकने के लिए कुछ नहीं करेगा तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है।’

इस्राइली सैनिकों की हत्या के आरोपी की गाजा में मौत

फलस्तीनी मीडिया को अनुसार, साल 2000 में रामल्ला में दो इस्राइली सैनिकों की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी अजीज साल्हा की गाजा में हुए हवाई हमले में मौत हो गई। साल्हा की साल 2000 में साल्हा की तस्वीर खूब चर्चा में रही थी, जिसमें वह इस्राइली सैनिकों की हत्या के बाद अपने खून से सने हाथ दिखा रहा था।

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने बीती रात इस्राइल पर हुए ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ली है। हूतियों ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्होंने सफलतापूर्वक तेल अवीव में अहम ठिकानों को निशाना बनाया। वहीं इस्राइली सेना ने बताया कि ड्रोन्स को हवा में ही इस्राइली वायुसेना द्वारा तबाह कर दिया गया। वहीं कुछ ड्रोन्स खुले इलाके में गिरे, जिनसे कोई नुकसान नहीं हुआ।

ईरान ने नसरल्ला को इस्राइली हमले को लेकर दी थी चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खोमैनी ने भी हमले से कुछ दिन पहले ही हसन नसरल्ला को लेबनान छोड़कर ईरान आने की सलाह दी थी। दरअसल लेबनान में हिजबुल्लाह के सदस्यों के पेजर्स में हुए धमाकों के बाद ही खोमैनी ने नसरल्ला को लेबनान में रहने को लेकर चेताया था।इस्राइल की बमबारी से मध्य बेरूत के कई मकानों को हुआ भारी नुकसान। इन हमलों में छह लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं।

Read More:Delhi के पूर्व CM का नया ठिकाना! AAP सांसद Ashok mittal का आवास होगा अरविंद केजरीवाल का नया पता

ड्रोन हमलों की ली जिम्मेदारी

इस्राइल के साथ युद्धविराम के लिए तैयार हो गया था नसरल्ला लेबनान के एक मंत्री ने दावा किया है कि मौत से पहले हिजबुल्ला का पूर्व प्रमुख हसन नसरल्ला इस्राइल के साथ युद्धविराम के लिए तैयार हो गया था। हालांकि जैसे ही वह युद्धविराम के लिए तैयार हुआ, इस्राइली हवाई हमले में उसकी मौत हो गई।इस्राइली मीडिया के अनुसार, अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के सुरक्षा सलाहकार फिल गोर्डन ने गुरुवार को मुस्लिम और अरब देशों के नेताओं से पश्चिम एशिया के हालात पर चर्चा की। इस्राइल के हमले के बाद बेरूत के आसमान में दिखा धुएं का गुबार। सामने आया वीडियो। इस हमले में बेरूत में छह लोगों की मौत हुई है।

आशंका से अलर्ट ईरान

ईरान के इस्राइल पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। हमला करने के बाद ईरान को भी अब इस्राइल की जवाबी कार्रवाई का डर है। ईरान हाई अलर्ट पर है और ईरान ने हमले के डर से अपने तेल-गैस के 12 पावर प्लांट बंद कर दिए हैं। आर्म्स डिपो और बंदरगाह जैसे अहम ठिकानों पर अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

हम युद्ध नहीं चाहते राष्ट्रपति

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने कहा है कि ईरान युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन अगर इस्राइल ने हमला किया तो हम उसका जवाब देंगे। बुधवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी के साथ बैठक के बाद ईरान के राष्ट्रपति ने यह बयान दिया। कतर के अमीन दो दिवसीय दौरे पर ईरान पहुंचे हुए हैं। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर यहूदी सरकार ने अपने अपराध बंद नहीं किए तो फिर उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Share This Article
Exit mobile version