Israel-Hezbollah: गाजा (Gaza) संघर्ष की पहली वर्षगांठ के मौके पर हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने मध्य इजरायल (Israel) के कई शहरों को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए. सोमवार शाम को लेबनान की तरफ से इजरायल की सीमा में पांच मिसाइलें दागी गईं, जिसके बाद मध्य इजरायल (Israel) में सायरन बजने लगे.इजरायली सेना ने बताया कि कुछ मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया, जबकि बाकी खुले क्षेत्रों में गिरीं, जिससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ.
बाद में हिजबुल्लाह ने बयान जारी कर बताया कि उन्होंने तेल अवीव के पास इजरायली सैन्य खुफिया इकाई पर मिसाइल हमला किया है. यह हमला इजरायल और ईरान समर्थित समूहों के बीच बढ़ते संघर्ष का हिस्सा है, जो पिछले साल 7 अक्तूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा इस्राइल पर किए गए बड़े हमले के बाद से जारी है.
बेरूत में विस्फोट और इजरायली सेना की चेतावनी
बताते चले कि सोमवार शाम को बेरूत के आसमान में भी एक विस्फोट हुआ, जिससे आसमान में एक सेकंड के लिए रोशनी फैल गई और शहर के उपनगरों में नारंगी रोशनी देखी गई. इस विस्फोट से पहले इजरायली सेना ने चेतावनी दी थी कि वे बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के ठिकानों पर हमले करने वाले हैं. इजरायली (Israel) रक्षा बलों (आईडीएफ) के अरबी प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने कहा था कि इस्राइली सेना बेरूत के बुर्ज अल-बरजनेह और हदथ में हमले करेगी, जो हिजबुल्ला के ठिकानों के पास स्थित हैं. कुछ ही समय बाद, आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा कि इजरायली वायु सेना ने हिजबुल्ला के खुफिया मुख्यालय से संबंधित आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है.
दक्षिणी लेबनान और बेका क्षेत्र में हमले
इसके अलावा, इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान और बेका क्षेत्र में हिजबुल्ला के ठिकानों पर भी हमले किए. इन ठिकानों में हथियार भंडारण सुविधाएं, आतंकवादी ढांचे और मिसाइल लॉन्चर शामिल थे. इस हमले को लेकर इजरायली सेना ने कहा कि यह हिजबुल्लाह (Hezbollah) की गतिविधियों को कमजोर करने और उनकी सैन्य ताकत को समाप्त करने के उद्देश्य से किया गया है.
Read More: Haryana में BJP सत्ता में करेगी वापसी या जनता Congress का करेगी वेलकम, J&K में किसके सर सजेगा ताज ?
बढ़ते संघर्ष का परिणाम
यह हमला इजरायल (Israel) और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष का हिस्सा है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में हमास द्वारा इजरायल (Israel) पर बड़े पैमाने पर हमले के बाद से और तेज कर दिया गया है. इजरायल और ईरान समर्थित समूहों के बीच इस बढ़ते तनाव ने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को और जटिल बना दिया है.यह संघर्ष न केवल इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच है, बल्कि इसके पीछे अन्य क्षेत्रीय शक्तियों के भी हित जुड़े हैं. इजरायल और हिजबुल्ला के बीच के इन हमलों का प्रभाव न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महसूस किया जा रहा है, और यह संघर्ष आने वाले समय में और बढ़ने की संभावना है.