Israel-HamasWar: Hamas मस्जिद में रखता है हथियार..

Mona Jha
By Mona Jha

Israel-Palestine War Update: इजराइल और हमास की जंग थमने का नाम नहीं ले रहा। अभी तक न जाने इस युद्ध में कितनों की जान चली गई। पुरे विश्व में यह युद्ध काफी चर्चा में है। बता दें कि आज इस युद्ध का 46 वां दिन है । वहीं लगतार दोनों पक्षों के जंग में जवाबी हमला बरकरार है। इस बीच एक राहत देने वाली भी खबर सामने आई है। जहां इजरायल और हमास ने 4 दिनों के युद्धविराम की घोषणा की । इसके साथ ही हाली में इजराइल और हमास के जंग के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर अलग- अलग दावा किया जा रहा है।

Read more : KKR की टीम में एक बार फिर वापसी करेंगे टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर…

Read more : युवती ने मुस्लिम युवक पर लगाया धर्मांतरण का आरोप

Israeli ने video को लेकर किया दावा ..

इजराइ और हमास के बीच जंग जारी है, इस बीच Israeli Defense Force को एक गाजा के एक मस्जिद के बेसमेंट से हमास की लैब मिली है। बता दें की यह वीडीयो इजराअल के तरफ से पोस्त कर दावा किया गया है कि Hamas इस मस्जिद के बेसमेंट को अपने हथियारों को रखने के लिए इस्तेमाल करता है। वहीं इस वीडियो के कैप्शन में Israeli Defense Force के तरह से यह लिखा है- मस्जिद जैसे पवित्र स्थानों का इस्तेमाल आतंकवाद के मुखौटे के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए, जो कभी पूजा स्थल था वह अब आतंकवाद का घर है,” इससे पहले इजराइल ने दावा किया था कि हमास अल शिफा अस्पताल का इस्तेमाल बेस के तौर पर करता था।

बता दें कि Israel के PM Benjamin Netanyahu ने भी इस Video को लेकर गाजा को तंज कसा और कहा, गाजा अब इजरायल को धमकी नहीं देगा – कोई अन्य तत्व नहीं होगा जो आतंकवाद का समर्थन करता है, अपने बच्चों को आतंकवाद के लिए शिक्षित करता है और इजरायल राज्य को धमकी देता है। जी-डी की मदद से, हम यह करेंगे और हम सफल होंगे, और साथ मिलकर हम जीतेंगे।

🔴LIVE : Mulayam Singh Yadav Birthday: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज ||

Hamasको खत्म करना- Netanyahu

युद्धविराम के लिए Israel तैयार हो गया है, इसके बदले में हमास को 50 होस्टेज को छोड़ना होगा तब जाकर Israelयुद्धविराम का घोषणा करेगा इस बिच नेतन्याहू ने कहा है कि, सीज फायर के बाद यह जंग जारी रहने वाली है। हमास ने 240 लोगों को बंदी बनाया हुआ है, इस डील के तहत 50 लोगों को रिलीज करेगा, नेतन्याहू ने कहा,”मैं दोहराना चाहूंगा, युद्ध जारी है और युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक हम अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते – हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को वापस करना।

Share This Article
Exit mobile version