इजरायल हमास का युद्धविराम, भीषण बमबारी में 37 दिन बाद मलबे में जिंदा मिला मासूम

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

गाजा में एक बच्चा अपने जन्म के बाद से 37 दिनों तक मलबे में दबा रहा। बता दे कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बच्चा अपने घर के अंदर मलबे के नीचे से जिंदा निकाला गया है। वही बच्चे को देख कर लोग काफी भावुक हो गए।

एक कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय एक बार ये बात सही होती दिखी है, इजरायल हमास में जारी युद्धविराम के बीच गाजा में मलबों के बीच 37 दिनों बाद एक मासूम जिंदा मिला है। इस बच्चों को बचाने का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा। बता दे कि मलबे से मिला मासूम बच्चा इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने से कुछ दिन पहले हुआ था। उसी बीच एक दम से हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ बम बरसाए और कई इमारत-अस्पतालों जमीदोंज कर दिया। चारों ओर लाशों के ढेर लग गए। अस्‍पतालों में शव रखने की जगह नहीं थी। उन्हीं तबाह हुए घरों में एक घर इस मासूम का भी था।

मलबे में दबा रहा 37 दिन तब मासूम…

इजराइल की बमबारी में मासूम बच्चे का घर तो तबाह हो गया लेकिन बच्चे की सांसे लगातार चल रहीं थी। मलबे में दबे होने के बाद मासूम 37 दिनों तक जिंदा रहा। इसे आप भगवान का करिश्मा नहीम तो क्या कहेगें बता दे कि तमाम परेशानियों के बाद बच्चा एक महीने बाद सही सलामत बच गया। बचाव अभियान के दौरान राहत कर्मियों ने इस बच्चे को मलबे के नीचे से निकाला। बच्चे को जिंदा देख राहत कर्मियों के भी चेहरे काफी खिल गए थे।

Read more: BCCI ने Rahul Dravid का बढ़ाया कार्यकाल…

परिवार को नहीं पता था मासूम बच्चे का…

बच्चे के परिवार का नहीं है, पता इस मासूम बच्चे की जान तो बच गई, लेकिन इसके माता पिता और अन्य परिवार के लोगों के बारे में कोई खबर नहीं। ये भी नहीं पता कि वो अब इस दुनिया में हैं या उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया था, जिसके बाद इजराइल ने गाजा पर हमला कर तबाही मचा दी। इजराइल के हमलों में करीब 15 हजार फिलिस्तीनियों की जान चली गई है, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद से इजरायल गाजा पट्टी में लगातार तबाही मचा रहा है। इजरायल के हमलों में करीब 15,000 फिलिस्तिनी नागरिक मारे जा चुके हैं। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

Share This Article
Exit mobile version