Ismail Haniyeh:यहां जानें कौन था इस्‍माइल हानिया..जिसे मारकर इजराइल ने लिया 7 अक्टूबर के हमले का बदला?

Mona Jha
By Mona Jha
Israel Hamas War L

Hamas Chief Ismail Haniyeh Killed:इजराइल के सबसे बड़े दुश्मन आतंकी संगठन हमास के चीफ इस्माइल हानिया का अंत हो गया है। हानिया की मौत ईरान की राजधानी तेहरान में हुए एक हमले में हुई। इस्माइल हानिया(Ismail Haniyeh) मिसाइल अटैक में मारा गया है। वहीं ईरान ने बताया है कि एक हवाई हमले में इस्‍माइल हानिया को मारा गया है।बता दें कि 62 साल का इस्‍माइल हानिया ईरान के नए राष्‍ट्रपत‍ि मसूद पेजेश्‍किआन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने गया था।

ईरान ने इसके लिए इजरायल को जिम्‍मेदार ठहराया है। इससे पहले इस्‍माइल हानिया के तीन बच्‍चों और 4 पोतों को भी अप्रैल में इजरायल ने हवाई हमले में मार गिराया था। यही नहीं हानिया की बहन की भी पिछले महीने हत्‍या कर दी गई थी।

Read more : Akhilesh Yadav ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला..पारले-जी बिस्किट से कर डाली तुलना

इस्‍माइल हानिया(Ismail Haniyeh) की हत्‍या पर बोला हमास

वहीं हमास ने एक बयान में कहा है कि इजरायल के हमले में इस्‍माइल हानिया (Ismail Haniyeh)मारे गए हैं। इस हत्‍याकांड के बाद पूरे खाड़ी इलाके में तनाव काफी गहरा गया है। यह तनाव इसलिए भी भड़का है कि ईरान की जमीन पर हमास सरगना को निशाना बनाया गया है।

ईरान लंबे समय से हमास को सपोर्ट कर रहा है। पूरे गाजा युद्ध में ईरान और उसके अन्‍य सहयोगी हूती तथा हिज्‍बुल्‍ला हमास की मदद कर रहे हैं। इस हत्‍याकांड के बाद वे जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं। पिछले दिनों तो ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बारिश कर दी थी। इसके जवाब में इजरायल ने भी ड्रोन हमला किया था।

Read more : Monsoon Session में UP के दो लड़कों से भिड़े Anurag Thakur,जातिगत गणना पर हुई तीखी नोकझोंक

परमाणु की धमकी देते रहता है ईरान

ईरान वो मुल्क है जो पश्चिमी देशों को परमाणु की धमकी देता रहता है। वो अमेरिका और उसके दोस्त इजराइल को आंख दिखाता है।

हूती, हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों को वो शह देता है। वो सीधे ना तो इजराइल से जंग लड़ रहा और ना ही अमेरिका से, लेकिन उसकी मदद से ही तीनों संगठन इजराइल ही नहीं अमेरिका और कई पश्चिमी देशों से पंगा ले रहे हैं।

Read more : Kangana Ranaut का विवादित बयान,बोली- सदन में नशे में रहते Rahul Gandhi ..की ड्र्ग्स टेस्ट की मांग

जानें कौन है हानिया?

आपको बता दें कि हानिया (Ismail Haniyeh) का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में हुआ था. उसने गाजा इस्लामिक विश्वविद्यालय में अरबी साहित्य का अध्ययन किया और फिर वह हमास से जुड़ गया। वह 2006 में हमास के चुनाव जीतने के बाद संगठन का नेता बना

, जब हमास ने फिलिस्तीनी विधानसभा चुनावों में बहुमत सीटें जीती थीं।हानिया के गाजा स्थित निवास को आतंकवादी बुनियादी ढांचे के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. नवंबर में आईडीएफ के हवाई हमले में वो भी प्रभावित हो गया था। हानिया आमतौर पर कतर में रहता था. हानिया की मौत पर इजराइल के मंत्री Amihai Eliyahu ने कहा है कि दुनिया अब कुछ हद तक अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि दुनिया को इस गंदगी से साफ करने का यही सही तरीका है इन नश्वर लोगों के लिए कोई दया नहीं।

Share This Article
Exit mobile version