UP News: उत्तर प्रदेश एटीएस को एक संवेदनशील ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है एटीएस टीम ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए एजेंट का काम करने वाले शहजाद पुत्र अब्दुल वहाब को गिरफ्तार किया है।उत्तर प्रदेश एटीएस टीम ने शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से आईएसआई के संपर्क में था तस्करी की आड़ में शहजाद पाकिस्तान को देश की सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तान को उपलब्ध करा रहा था जिसके बाद यूपी एटीएस के एक ऑपरेशन के तहत उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read More: UP Weather Update: यूपी में मौसम का बड़ा उलटफेर, हीटवेव से मिलेगी राहत या गर्मी का बढ़ेगा सितम ?
यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी
मुरादाबाद का शहजाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर मसाले,कॉस्मेटिक्स,कपड़े और अन्य वस्तुओं की अवैध तस्करी करता था यूपी एटीएस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि,अवैध तस्करी की आड़ में शहजाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था और देश विरोधी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता है।शहजाद को आईएसआई का संरक्षण प्राप्त है ऐसी जानकारी भी यूपी एटीएस को मिली थी खुफिया सूचना के बाद एटीएस ने विशेष टीम बनाकर उसकी निगरानी शुरु कर दी।
रामपुर से ISI के लिए काम करने वाला शहजाद अरेस्ट
आईएसआई के लिए काम करने वाला शहजाद पाकिस्तान एजेंटों को भारतीय सिम उपलब्ध कराता था जिससे पाकिस्तान भारत में जासूसी गतिविधियों को अंजाम देता था।शहजाद ने आईएसआई के आदेश पर भारत में मौजूद उसके एजेंटों को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई थी शहजाद ने रामपुर के साथ ही यूपी के अलग-अलग जिलों से लोगों को तस्करी के जरिए पाकिस्तान भिजवाने में भी अहम भूमिकी निभाता था ऐसे सभी लोगों के वीजा और पासपोर्ट आईएसआई के द्वारा तैयार कराए जाते थे।
तस्करी की आड़ में ISI के लिए कर रहा था जासूसी का काम
यूपी एटीएस की जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई है कि,शहजाद कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है जहां उसने आईएसआई एजेंटों से मुलाकात की यहीं से उसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आदेश आईएसआई से प्राप्त होता था।शहजाद यूपी के रामपुर जिले में आजाद नगर टांडा का रहने वाला है जो तस्करी की आड़ में खुफिया नेटवर्क का संचालन लंबे समय से कर रहा था आईएसआई के लिए जासूसी करने में भी उसकी भूमिका सामने आई है।
पाकिस्तान में कर चुका है लाहौर की यात्रा
शहजाद की बीवी राजिया ने पूछताछ में बताया है उसका पति पाकिस्तान के लाहौर की यात्रा कर चुका है वहीं एटीएस ने पुष्टि की है पाकिस्तान में वह आईएसआई एजेंटों से मिलता था आईएसआई से पैसे लेकर वह भारत में उसके एजेंटों को सौंपता था और भारत से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां आईएसआई के साथ साझा करता था।एटीएस ने शहजाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया है।
Read More: UP Politics: आकाश आनंद की धमाकेदार वापसी.. दिल्ली की बैठक में मायावती ने किया बड़ा ऐलान