UP बीजेपी में सबकुछ ठीक या बदलाव की तैयारी?केशव मौर्य की नड्डा से मुलाकात के बाद CM योगी ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

Mona Jha
By Mona Jha

CM Yogi : लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है ऐसा माना जा रहा है.लोकसभा चुनाव में यूपी में हुए पार्टी को नुकसान के बाद इसके कयास लगाए जाने लगे कि,सीएम योगी आदित्यनाथ को पद से हटाया जा सकता है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है इस बारे में कोई कुछ भी कहने से बच रहा है.उत्तर प्रदेश की सियासत लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से गरमाई हुई है.

राजनीतिक गलियारों में हर रोज नई चर्चाएं सामने आ रही हैं यूपी से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर लगातार जारी है तो वहीं सीएम योगी ने भी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है.सीएम योगी ने आज उपचुनाव को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है।

Read more :मौलाना तौकीर रजा ने सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह कराने का किया ऐलान..

सीएम योगी ने बुलाई प्रभारी मंत्रियों की बैठक

सीएम योगी द्वारा बुलाई गई बैठक में सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे इनमें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह,मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह,श्रम मंत्री अनिल राजभर और संजय निषाद शामिल होंगे.गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा,मीरपुर के प्रभारी अनिल कुमार,राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर,कुंदरकी के प्रभारी पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह,सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और खैर सीट के प्रभारी गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित अन्य प्रभारी मंत्रियों को बैठक में बुलाया गया है।

Read more :महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एक्शन, IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद्द, मसूरी अकादमी बुलाया गया वापस

केशव मौर्य ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

रविवार को लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया उनके इस बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में कई तरह की बातों का दौर शुरु हो गया.बीते दिन मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.हालांकि मीटिंग के बाद बाहर निकलते वक्त केशव मौर्य ने मीडिया से बचने की कोशिश की दोनों के बीच किस विषय पर बात हुई इसकी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन यहां आपको हम बता दें कि,लंबे समय से केशव मौर्य और योगी आदित्यनाथ के बीच खटास की खबरें खूब चल रही हैं।

Read more :Mukesh Sahani के माता की समाधि के बगल में होगा पिता का अंतिम संस्कार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ली चुटकी

वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी के भीतर चल रही गर्मागर्मी को लेकर चुटकी ली और सोशल मीडिया एक्स पर लिखा…बीजेपी की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में,उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है.तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम बीजेपी दूसरे दलों में करती थी अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है इसीलिए बीजेपी अंदरुनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है,जनता के बारे में बीजेपी में सोचनेवाला कोई नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version